Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs DC: अक्षर पटेल ने अभिषेक पोरेल को नहीं किया माफ, एक गलती की दी बड़ी सजा; KL Rahul को संभालनी पड़ी जिम्मेदारी

    चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बोल्ड फैसला लेते हुए अभिषेक पोरेल को उनकी एक गलती की बहुत बड़ी सजा दी। पोरेल ने अक्षर को डीआरएस लेने से मना किया था। इसके बाद अक्षर ने पोरेल को विकेट कीपिंग से हटा दिया और केएल राहुल को जिम्मेदारी सौंप दी।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 05 Apr 2025 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    अक्षर पटेल ने अभिषेक पोरेल को विकेटकीपिंग से हटाया। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब अभिषेक पोरेल को उनके खराब निर्णय के चलते विकेट कीपिंग से हटा दिया और केएल राहुल को पैड और ग्लव्स लगाकर विकेट के पीछे से जिम्मेदारी संभालनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने एलबीडब्ल्यू की अपील के बाद अक्षर को डीआरएस लेने से मना कर दिया। यह घटना तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर घटी। मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद विजय शंकर क्रीज पर आए थे।

    शून्य पर आउट होते विजय शंकर

    अभी मात्र दूसरी ही गेंद का सामना किया था कि मिचेल स्टार्क की एक गेंद सीधा बूट पर जाकर लगी। पेटेंटेड मशहूर मिशेल स्टार्क की लेट इनस्विंगर गेंद विजय शंकर के टो पर जाकर लगी। इसके बाद मिचेल ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपायर ने मना कर दिया। इसके बाद मिचेल ने अभिषेक से पूछा कि गेंद पहले कहां लगी है। इस पर अभिषेक ने इशारा किया कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है।

    अक्षर ने कीपिंग से हटाया

    इसके बाद अक्षर पटेल ने कीपर की बात मानकर अक्षर पटेल ने रिव्यू लेने से मना कर दिया। हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स ने डीआरएस लेने के लिए जोर दिया। हालांकि, अक्षर पटेल ने कीपर की बात मानकर डीआरएस नहीं लिया। इसके बाद रिव्यू में साफ-साफ दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था। विजय शंकर आउट थे और गेंद पहले जूते की टो पर पहले लगी थी।

    केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी

    इसके अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने अभिषेक पोरेल को बड़ी सजा दी। अक्षर ने अभिषेक को विकेट कीपिंग से हटा दिया और केएल राहुल को यह जिम्मेदारी दी। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। केएल राहुल ने 77 रन की और अभिषेक पोरेल ने 33 रन की कैमियो पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- CSK vs DC: पहले बल्लेबाजी का फैसला करके गलती कर बैठे अक्षर पटेल? चेपॉक के आंकड़े कुछ तो कर रहे इशारा