Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs DC: पहले बल्लेबाजी का फैसला करके गलती कर बैठे अक्षर पटेल? चेपॉक के आंकड़े कुछ तो कर रहे इशारा

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 05:05 PM (IST)

    चेपॉक में दिल्ली के सामने चेन्नई की चुनौती है। चेपॉक के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। साल 2010 के बाद से DC ने चेपॉक में जीत का स्वाद नहीं चखा है लेकिन 2020 के बाद से CSK के खिलाफ उनके नतीजे बेहतर रहे हैं। चेपॉक में DC की टीम ने कुल नौ मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सात में हार मिली है।

    Hero Image
    चेपॉक में दिल्ली का रहा है खराब प्रदर्शन। फोटो- BCCI/IPL

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। CSK vs DC IPL 2025: चेपॉक की गर्मी के बीच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबला दोपहर में खेला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। डेवोन कॉनवे और मुकेश चौधरी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए फॉफ डु प्लेसिस आज का मैच नहीं खेल रहे है। दिन के इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कड़ी परीक्षा होगी। क्योंकि चेपॉक के आंकड़े उनके पक्ष में नहीं हैं।

    दिल्ली को पहली जीत की तलाश

    साल 2010 के बाद से DC ने चेपॉक में जीत का स्वाद नहीं चखा है, लेकिन 2020 के बाद से CSK के खिलाफ उनके नतीजे बेहतर रहे हैं। चेपॉक में DC की टीम ने कुल नौ मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सात में हार मिली है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स इस आंकड़े को और सुधारना चाहेगी।

    दिन के मैच का आंकड़ा

    वहीं, दूसरी तरफ आईपीएल में चेपॉक में यह 20वां दिन का मैच है और 18 बार टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना है। यहां पिछले 19 दिन के मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का जीत-हार का रिकॉर्ड 10-9 है।

    जबकि, पिछले चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते थे। वहीं, इससे पहले के छह मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते थे। DC की टीम इस बार काफी अच्छी लय में है। उनका टीम संतुलन भी काफी अच्छा दिख रहा है।

    वापसी की तलाश में चेन्नई

    हालांकि, दूसरी ओर CSK की टीम अपनी लय की तलाश में है। उनकी गेंदबाजी भले ही काफी हद तक ठीक-ठाक दिख रही है, लेकिन बल्लेबाजी में अभी उन्हें कई मुश्किल सवालों का जवाब देना है।