IPL 2025: लगातार इंजरी के बावजूद Ashwani Kumar ने नहीं हारी हिम्मत, डेब्यू मैच में कर दिया कमाल
मोहाली के झंझेडी गांव के रहने वाले अश्विनी कुमार ने सोमवार को आईपीएल डेब्यू में इतिहास रच दिया। कोलकाता के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। सामान्य परिवार से आने वाले अश्विनी का जहां तक पहुंचने का सफर बेहद मुश्किल रहा। इंजरी ने बार बार उन्हें परेशान किया बावजूद इसके खेल के प्रति उनका लगाव कम नहीं हुआ।
विकास शर्मा, चंडीगढ़: मोहाली के झंझेडी गांव के रहने वाले अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही आईपीएल डेब्यू में इतिहास रच दिया। घरेलू क्रिकेट में महज चार टी20 मैच खेलने के बाद आईपीएल में कदम रखने वाले अश्विनी ने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट प्रेमियों को दिल जीत लिया।
सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले अश्विनी का जहां तक पहुंचने का सफर बेहद मुश्किल रहा। इंजरी ने बार बार उन्हें परेशान किया, बावजूद इसके खेल के प्रति उनका लगाव कम नहीं हुआ। पिछले रणजी सीजन के बाद भी चोटिल थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह दर्द के बावजूद पीसीए के हर सीनियर कैंप का हिस्सा बने। जहां पीसीए अकादमी के गेंदबाजी कोच हरविंदर सिंह ने उन्हें निखारा।
शेर -ए पंजाब क्रिकेट टूर्नामेंट में भी बेहतर प्रदर्शन
आईपीएल की तर्ज पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित शेर - ए - पंजाब टूर्नामेंट में अश्विनी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मुंबई इंडियन ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। बता दें मुंबई ने इससे पहले भी पंजाब के मंयक मारकंडे को स्टार खिलाड़ी बनाया था और पंजाब का यह दूसरा खिलाड़ी है जिसने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए खुद को साबित किया है।
ये भी पढ़ें: MI vs KKR: डेब्यू का पता चलते ही खाना नहीं खा पाए अश्विनी कुमार, एक 'केले' ने किया कमाल; 4 विकेट चटकाकर रचा इतिहास
अश्विनी ने पहली गेंद पर झटका विकेट
मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू मैच खेलते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए अपनी पहली ही गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर शानदार आगाज किया। अश्विनी यहीं नहीं रुके और उन्होंने मनीष पांडे, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर कुल 4 विकेट झटके। इसके साथ ही वह आईपीएल डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।
अर्शदीप,शुभमन के बाद अब अश्विनी चमके
भारतीय क्रिकेट टीम को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन कई बड़े स्टार दे चुका है। अभी भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल भी मोहाली के रहने वाले हैं। अश्विनी के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें भविष्य का स्टार बना दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।