MI vs KKR: डेब्यू का पता चलते ही खाना नहीं खा पाए अश्विनी कुमार, एक 'केले' ने किया कमाल; 4 विकेट चटकाकर रचा इतिहास
आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिली। मुंबई की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने डेब्यू किया। कोलकाता के खिलाफ इस मैच में अश्विनी ने पहली ही गेंद से दिखा दिया कि मुंबई को एक और धाकड़ तेज गेंदबाज मिल गया है। आईपीएल की अपनी पहली ही गेंद पर अश्विनी ने कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस की ओर से पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने आईपीएल डेब्यू किया। कोलकाता के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अश्विनी ने पहली ही गेंद से दिखा दिया कि मुंबई को एक और धाकड़ तेज गेंदबाज मिल गया है।
आईपीएल की अपनी पहली ही गेंद पर अश्विनी ने कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे का शिकार किया। इसके साथ ही वह आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। मुंबई की पारी समाप्त होने के बाद अश्विनी कुमार ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने खाली पेट यह मैच खेला।
मैंने लंच नहीं किया, सिर्फ केला खाया
अश्विनी कुमार ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगा, दबाव तो था लेकिन टीम के माहौल ने मुझे शांत रहने में मदद की। मैंने आज लंच नहीं किया, मैंने सिर्फ केला खाया, थोड़ा दबाव था इसलिए मुझे भूख नहीं लगी। मैंने थोड़ी योजना बनाई, टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा कि यह मेरा डेब्यू मैच है इसलिए इसका लुत्फ उठाओ और अपनी स्किल पर ध्यान दो। कप्तान ने भी अपनी भूमिका निभाई, हार्दिक भाई ने मुझे विकेट पर गेंद डालने को कहा। गांव में हर कोई मुझे खेलते हुए देख रहा होगा, मुझे आज मौका मिला और मैं बहुत खुश हूं।"
Rahane ✅
Rinku ✅
Manish ✅
Russell ✅
Presenting Ashwani Kumar from MI’s talent factory! 🔥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvKKR pic.twitter.com/Al3FEGHgi0
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2025
अश्विनी ने 4 विकेट अपने नाम किए
अश्विनी कुमार ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 8 की इकोनॉमी से 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। 11वें ओवर में अश्विनी कुमार को 2 सफलताएं मिलीं। तीसरी गेंद पर उन्होंने रिंकू सिंह को और छठी गेंद पर उन्होंने मनीष पांडे को पवेलियन भेजा दिया। 13वें ओवर में अश्विनी कुमार ने आंद्रे रसेल की गिल्लियां बिखेर दीं। इसे साथ ही अश्विनी आईपीएल डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।