Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs MI: ऐसा क्या हुआ जो अपने ही खिलाड़ियों पर चिल्लाने लगे गुजरात टाइटंस के हेड कोच?

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 09:25 AM (IST)

    अहमदाबाद में शनिवार को साई सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 41 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। कप्‍तान शुभमन गिल ने उनका साथ दिया और 38 रन बनाए। दोनों की इस पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 196/8 स्‍कोर किया और मुंबई के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए।

    Hero Image
    मैच के दौरान खिलाड़ियों पर चिल्लाते आशीष नेहरा। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस के दो बल्लेबाजों के लगातार आउट होने के बाद आशीष नेहरा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। मैदान के बाहर बाउंड्री लाइन पर उन्हें चिल्लाते हुए देखा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आईपीएल के 18वें सीजन का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला 29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। यहां जीटी की टीम मैदान मारने में कामयाब रही। मगर मैच के दौरान अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देख गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा गुस्से में दिखे।

    नराज दिखे आशीष नेहरा

    मैच के दौरान का एक ऐसा पल भी आया जब उन्होंने अपना धैर्य खो दिया। इस दौरान बीच मैदान में उन्हें चिल्लाते हुए देखा गया। मैच के दौरान हैरान कर देना वाला यह पल गुजरात की पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला। मुंबई इंडियंस की तरफ से दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे।

    हार्दिक के थ्रो पर आउट हुए तेवतिया

    चाहर के इस ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया थोड़ा सुस्त नजर आए। वह क्रीज के अंदर वापस आ पाते, उससे पहले हार्दिक पांड्या ने एक शानदार थ्रो पर वह रन आउट हो गए। टीम अभी इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि अगले ही गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर सेंटनर के हाथों लपक लिए गए। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद आशीष नेहरा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्हें जोर-जोर से चिल्लाते हुए देखा गया।

    मुंबई ने गंवाया मैच

    अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को साई सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 41 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। कप्‍तान शुभमन गिल ने उनका साथ दिया और 38 रन बनाए। दोनों की इस पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 196/8 स्‍कोर किया और मुंबई के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा।

    जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए और 36 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया। मुंबई की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस की जीत का खाता खुल गया है।

    यह भी पढे़ं- GT vs MI: 'इसे समझना मुश्किल,' सीजन की दूसरी हार नहीं पचा पा रहे हार्दिक पांड्या, बताया मैच में कहां हुई गलती