Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में दिखी Andre Russell की 'मसल पावर', 256 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही, महज 20 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

    आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 208 रन लगाए। आंद्र रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों पर अर्धशतक ठोका। रसेल ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 7 छक्के जमाए।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sat, 23 Mar 2024 09:51 PM (IST)
    Hero Image
    Andre Russell: आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स के मैदान पर आंद्रे रसेल का तूफान आया है। रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। केकेआर के स्टार बल्लेबाज ने 256 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए जमकर तबाही मचाई। रसेल ने मैदान के चारों कोने में लंबे-लंबे सिक्स जड़े। कैरेबियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के जमाए और महज 20 गेंदों पर अर्धशतक जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसेल ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

    आंद्रे रसेल जब क्रीज पर उतरे, तो केकेआर की टीम मुश्किल में थी। 119 के स्कोर पर 6 विकेट जा चुके थे और एक साझेदारी की दरकार थी। रसेल ने आते के साथ ही मोर्चा संभाला और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। रसेल ने पहले मयंक मार्कंडेय को अपना शिकार बनाया और उनके ओवर में दो छक्के जमाए। इसके बाद रसेल के बल्ले से एक के बाद एक बड़े शॉट्स निकले।

    यह भी पढ़ें- KKR vs SRH: बीच मैदान सुपरमैन बने मयंक मार्कंडेय, हवा में गोता लगाते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन- VIDEO

    कैरेबियाई बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रसेल के बल्ले से निकला यह इस सीजन का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक भी है। रसेल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर तूफानी पार्टनरशिप जमाई और केकेआर के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

    विस्फोटक बल्लेबाज ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन ठोके। अपनी इस पारी के दौरान रसेल ने 3 चौके और सात गगनचुंबी छक्के जमाए, जिसके बूते केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 208 रन लगाने में सफल रही।

    फिल सॉल्ट ने भी खेली धांसू पारी

    आंद्रे रसेल के अलावा केकेआर की ओर से फिल सॉल्ट ने भी बल्ले से रंग जमाया। कोलकाता के लिए पहला मैच खेल रहे सॉल्ट ने 40 गेंदों पर 54 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली। सॉल्ट ने इस पारी के दौरान 3 चौके और तीन सिक्स जमाए। रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 23 रन जड़े। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।