Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs SRH: बीच मैदान सुपरमैन बने मयंक मार्कंडेय, हवा में गोता लगाते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन- VIDEO

    आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ईडन गार्डन्स के मैदान पर हो रही है। केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने चार बड़े विकेट महज 51 के स्कोर पर गंवाए। इसके बाद रमनदीप ने सॉल्ट के साथ मिलकर पारी को संभाला। रमनदीप को मंयक मार्कंडेय ने लाजवाब कैच लपकते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sat, 23 Mar 2024 09:06 PM (IST)
    Hero Image
    KKR vs SRH: मयंक मार्कंडेय ने लपका हैरतअंगेज कैच।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रही है। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने चार बड़े विकेट महज 51 के स्कोर पर गंवाए। हालांकि, इसके बाद रमनदीप सिंह ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर कोलकाता की पारी को संवारा। रमनदीप की पारी का अंत मयंक मार्कंडेय ने बेहतरीन कैच लपकते हुए किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मयंक ने लपका हैरतअंगेज कैच

    फिल सॉल्ट और रमनदीप के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे। खासतौर पर रमनदीप का बल्ला जमकर बोल रहा था और वह सिर्फ 17 गेंदों पर 35 रन ठोक चुके थे। 205 के स्ट्राइक से बैटिंग कर रहे रमनदीप ने पैट कमिंस के खिलाफ गैप बनाकर कवर के ऊपर से शॉट खेलने का प्रयास किया। हालांकि, रमनदीप की चाहत को मयंक मार्कंडेय ने पूरा नहीं होने दिया। मयंक ने हवा में गोता लगाते हुए शानदार कैच लपका और रमनदीप की तेज तर्रार पारी का अंत किया।

    खराब रही है केकेआर की शुरुआत

    टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। सुनील नरेन महज 2 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं, नंबर तीन पर प्रमोट किए गए वेंकटेश अय्यर भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने।

    यह भी पढ़ेंKKR vs SRH: पहले ही मैच में फ्लॉप हुए Shreyas Iyer, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे KKR के कप्तान, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

    कप्तान श्रेयस अय्यर भी टीम को मझधार में छोड़कर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नटराजन ने एक ही ओवर में कोलकाता को दो बड़े झटके दिए। वहीं, नीतिश राणा भी 9 रन बनाने के बाद मयंक मार्कंडेय का शिकार बने।