Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: हैदराबाद में Andre Russell ने बल्ले से मचाया तहलका, हासिल किया बड़ा मुकाम, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 05 May 2023 04:59 AM (IST)

    Andre Russell 600 Sixes T20 Cricket SRH vs KKR। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

    Hero Image
    Andre Russell 600 Sixes T20 Cricket SRH vs KKR

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Andre Russell 600 Sixes T20 Cricket SRH vs KKR। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टीम की तरफ से रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा के बीच अच्छी साझेदारी हुई। वहीं पावर हिटर आंद्रे रसेल भी आक्रामक मूड में नजर आए। बता दें कि कैरिबियाई स्टार खिलाड़ी आंद्र रसेल ने इस मैच में 2 गगनचुंबी छक्के जड़कर खास उपलब्धि हासिल की। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

    Andre Russell ने टी-20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम

    दरअसल, केकेआर टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे, लेकिन पारी क 15वें ओवर में मयंक मार्कंडेय ने अपनी फिरकी गेंद में रसेल को फंसा लिया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, मैच में रसेल ने भले ही 24 रन बनाए, लेकिन इस दौरान ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

    IPL 2023: SRH के खिलाफ महज 23 रन बनाते ही कप्तान Nitish Rana का धमाल, गंभीर-रसेल के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

    बता दें कि आंद्रे रसेल टी-20 क्रिकेट में 600 छक्के पूरा करने के मामले में तीसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल के बल्ले से निकले है। गेल ने टी-20 में 1056 छक्के जड़े है। कीरोन पोलार्ड ने 812 छक्के। आंद्रे रसेल ने 600 छक्के जड़ लिए हैं।

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

    क्रिस गेल- 1056 छक्के

    कीरोन पोलार्ड- 812 छक्के

    आंद्रे रसेल- 600 छक्के*

    ब्रेंडन मैकुलम- 485 छक्के

    कोलिन मुनरो- 480 छक्के