Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2023: SRH के खिलाफ महज 23 रन बनाते ही कप्तान Nitish Rana का धमाल, गंभीर-रसेल के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 04 May 2023 10:41 PM (IST)

    Nitish Rana 2000 Runs For KKR Joins Gautam Gambhir Andre Russell Special Club। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में केकेआर टीम के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

    Hero Image
    KKR की तरफ से खेलते हुए Nitish Rana के 2000 रन पूरे

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Nitish Rana 2000 Runs For KKR Joins Gautam Gambhir Andre Russell Special Club IPL 2023। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में केकेआर टीम के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केकेआर टीम की तरफ से नीतीश राणा ने 42 रनों और रिंकू सिंह ने 46 रनों की पारी खेली। इस मैच में नीतीश राणा ने 23 रन बनाने के साथ ही एक खास उपलब्धि हासिल की। बता दें कि नीतीश केकेआर के लिए 2 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए विस्तार में।

    KKR की तरफ से खेलते हुए Nitish Rana के 2000 रन पूरे

    बता दें कि नीतीश राणा (Nitish Rana) हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में केकेआर टीम की तरफ से खेलते हुए 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर गौतम गंभीर का नाम हैं, जिन्होंने 3035 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा का नाम है, जिन्होंने 2439 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर आंद्र रसेल 2143 रन के साथ मौजूद हैं। इस लिस्ट में नीतीश राणा का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों की पारी खेली और आईपीएल में केकेआर टीम की तरफ से 2019 रन बना लिए हैं।

    IPL 2023 SRH vs KKR: Aiden Markram ने अपनी ही गेंद पर लपका शानदार कैच, Nitish Rana को किया चलता, वीडियो वायरल

    केकेआर टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

    1.गौतम गंभीर- 3035 रन

    2. रॉबिन उथप्पा- 2439 रन

    3. आंद्रे रसेल- 2143 रन

    4. नीतीश राणा- 2019 रन