Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ईडन गार्डन्स में जीतना सबसे बेस्ट...' KKR की धांसू जीत पर वायरल हुआ Ananya Pandey का पोस्ट, सुहाना खान के कमेंट ने लूटी महफिल

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 06:51 PM (IST)

    आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से धोया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इस लक्ष्य को केकेआर ने हंसते-खेलते हुए हासिल कर लिया। टीम की जीत के बाद अनन्या पांडे ने एक पोस्ट शेयर किया जो काफी वायरल भी हो रहा है।

    Hero Image
    KKR vs LSG: केकेआर की जीत पर वायरल हुआ अनन्या पांडे का पोस्ट।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से रौंदा। केकेआर के होम ग्राउंड पर ग्लैमर का जोरदार तड़का लगा। शाहरुख खान के साथ सुहाना और अनन्या पांडे भी कोलकाता टीम को चीयर करने मैदान पर पहुंचीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद अनन्या और सुहाना साथ मिलकर खूब झूमती हुई भी दिखाई दीं। इस बीच, अनन्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केकेआर की जीत को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

    अनन्या का पोस्ट हुआ वायरल

    दरअसल, अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुहाना के साथ केकेआर टीम को चीयर करती हुई दिखाई दे रही हैं। अनन्या के साथ वीडियो में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम भी नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

    अनन्या ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कोरबो, लोरबो, जीतबो, ईडन गार्डन्स के मैदान पर जीतना सबसे अच्छी फीलिंग होती है।" अनन्या के पोस्ट पर सुहाना ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, "द बेस्ट" इसके साथ ही सुहाना ने पर्पल कलर की दिल वाली इमोजी भी शेयर की।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: Sidhu Moose Wala का बड़ा फैन है SRH का धाकड़ बल्लेबाज, Yuvraj Singh को मानता है अपना आदर्श; खास इंटरव्यू में किए बड़े खुलासे

    केकेआर ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से पीटा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 161 रन लगाए। केकेआर ने 162 रन के लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    टीम की ओर से फिल सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 89 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 38 रन जड़े। केकेआर का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में से चार में जीत दर्ज की है, जबकि टीम को सिर्फ एक मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है।