Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024: Sidhu Moose Wala का बड़ा फैन है SRH का धाकड़ बल्लेबाज, Yuvraj Singh को मानता है अपना आदर्श; खास इंटरव्यू में किए बड़े खुलासे

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 05:04 PM (IST)

    आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। अभिषेक ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं। एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए अभिषेक ने बताया कि वह अपना आदर्श भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह उनसे साल 2007 से प्रेरित हैं।

    Hero Image
    Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने किए बड़े खुलासे।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के एक युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी फैला रखी है। एसआरएच का धाकड़ बैटर इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में महज 16 गेंदों में अर्धशतक ठोक चुका है। नाम है अभिषेक शर्मा। 23 साल के अभिषेक ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। युवा बैटर ने बताया कि वह सिद्धू मूसेवाला के बड़े फैन हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक ने किए कई खुलासे

    दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अभिषेक शर्मा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खास बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिषेक से पूछा गया कि अगर वह क्रिकेटर नहीं बनते तो वह किस फील्ड को चुनते? इसके जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाज ने बताया कि वह अगर क्रिकेटर नहीं होते, तो बिजनेसमैन बनते।

    सिद्धू मूसेवाला के फैन अभिषेक

    अभिषेक से जब उनकी सॉन्ग की फेवरेट प्लेलिस्ट के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह सिद्धू मूसेवाला के बड़े फैन हैं। हैदराबाद के बल्लेबाज के अनुसार, सिद्धू के गाने से वह काफी मोटिवेट रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपना आदर्श शुरुआत से ही युवराज सिंह को मानते हैं।

    यह भी पढ़ेंKKR vs RR Live Streaming: बिना एक पैसा खर्च किए ऐसे फ्री में देख सकेंगे केकेआर बनाम राजस्थान मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

    अभिषेक के मुताबिक, साल 2007 विश्व कप में युवराज के प्रदर्शन को देखकर ही उन्होंने इस खेल का दामन थामने का फैसला किया था। अभिषेक ने बताया कि चिन्नास्वामी के साथ-साथ अब हैदराबाद का राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम भी उनका फेवरेट मैदान है।

    इस सीजन जमकर बोला है बल्ला

    आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। अभिषेक ने इस साल खेले 5 मैचों में 208.24 के बेमिसाल स्ट्राइट रेट से खेलते हुए 177 रन ठोके हैं। अभिषेक इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में महज 16 गेंदों पर फिफ्टी भी जमा चुके हैं।