Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhishek Sharma के शतक के पीछे किन 2 लोगों का हाथ, इस पारी के बावजूद पिता क्यों नाराज? जानें इनसाइड स्टोरी

    Abhishek Sharma Parents सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बैटर अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी बैटिंग की और अपनी शतकीय पारी के दम पर टीम को जीत दिलाई।। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 246 रन को चेज कर लिया।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 13 Apr 2025 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    Abhishek Sharma के धुरंधर शतक जड़ने के पीछे हैं दो लोगों का हाथ!

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Abhishek Sharma Father Mother Statement: "हमें पता था कि ये एक दिन करेगा और उसने करके दिखाया.... आज तो इतना मजा आया मैं बता नहीं सकता... ", ये हैं अभिषेक शर्मा के माता-पिता की मन की बात, जो पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के 246 रन के लक्ष्य को आसानी से 18.3 ओवर में हासिल कर मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

    इस जीत के रियल हीरो रहे 24 साल के अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी धवस्त किए।

    मैच के बाद उन्होंने ये खुलासा किया कि वह गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Abhishek Sharma Played with Shubman Gill Bat) के बैट से पंजाब के खिलाफ मैच खेलने उतरे। साथ ही अपनी इस तूफानी पारी का श्रेय उन्होंने दो लोगों को दिया।

    Abhishek Sharma को स्टैंड्स से पिता दे रहे थे शॉट्स मारने की सलाह

    दरअसल, अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों पर 141 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद अपने पिता (Abhishek Sharma Parents Video) को इसका क्रेडिट दिया। 

    उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत स्पेशल था, क्योंकि पापा अंडर-14 से मेरे हर मैच में आते हैं और आपने नोटिस किया था कि बीच में हर बॉल पर मेरा ध्यान मैच के दौरान वहां जा रहा था जहां पापा बैठे थे, क्योंकि वह पता रहे थे कि ये शॉट मार, ये वाला मार। जब मैं रैश शॉट मार रहा था। वह मेरे पहले कोच (पिता) हैं। खासकर जब मां-पापा आते हैं तो स्पेशल पल होता हैं।

    उन्होंने इस दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Abhishek Sharma Thanks Shubman Gill) को भी शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि सबको पता होगा कि मैंने किसके बैट से मैच खेला। तो बता दूं कोई और नहीं शुभमन गिल के बल्ले से मैंने ये ऐतिहासिक पारी खेली। मुझे लगता है कि आज मेरा लकी डे था।

    यह भी पढ़ें: PBKS Vs SRH: Abhishek Sharma ने शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, एक झटके में टूटे IPL के ये 7 कीर्तिमान

    Abhishek Sharma's Father ने बेटे को लेकर क्या कहा?

    अपने बेटे के शतकीय पारी के बाद अभिषेक के पिता ने कहा,

    "मैंने उसे मोटिवेट किया था कि कोई नहीं ये सब चलता रहता हैं। उसको कहा था कि कभी-कभी अनलकी रहता हैं, दूसरे मैच में रन आउट हो गया था। ऐसे अनलकी था शॉट, क्लियर नहीं हो रहा था। हैदराबाद की टीम अच्छी है और मुझे उम्मीद है कि एसआरएच की टीम अच्छी हैं और वह आगे सभी मैच जीतेगी। मुझे ये लगता था कि ये दो-तीन मैच में चला नहीं तो ये अब चलेगा, लेकिन इसमें पूरा यकीन था कि 100 मारेगा। इमसें कॉफिडेंट था कि मैं रन बनाऊंगा और हैदराबाद को जिताऊंगा और ये सुबह से ही बोल रहा था।"

    'इस बार ट्रॉफी हैदराबाद की...',Abhishek Sharma's Mother ने कही ये बात

    अभिषेक शर्मा की मम्मी ने कहा कि सबको खुशी है, मां को भी खुशी है, पूरे हैदराबाद को खुशी हैं। थोड़ा रुकावट आई थी, लेकिन अब नहीं रुकेगा। इसके बाद अभिषेक ने कहा कि आप किसी भी प्लेयर से पूछोगे कि जो दुआ उनकी मां देती हैं वह हमेशा दिल पर रहती हैं। मुझे ये भी लग रहा था कि वह इतनी दूर से आ रहे हैं तो ये तो करना बनता हैं। इतना ही नहीं, अभिषेक ने कहा कि मेरे पापा ने आखिरी बात ये बोली कि मैच खत्म करके आना था। मतलब वह अभी भी संतुष्ट नहीं थे।