Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH vs RR: 17 साल के IPL इतिहास में जो नहीं हुआ वो काम अभिषेक शर्मा ने कर दिया, कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा, दिग्गजों के साथ जुड़ा नाम

    Updated: Fri, 24 May 2024 11:54 PM (IST)

    अभिषेक ने इस मैच में शुरुआत अच्छी की और पारी के पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की तीन गेंदों पर 12 रन बना डाले। लेकिन पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट ने उन्हें आउट कर दिया और हैदराबाद को झटका दिया। लेकिन फिर भी अभिषेक ने वो काम कर दिया जो अभी तक 17 साल के इतिहास में कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था।

    Hero Image
    अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में बना दिया रिकॉर्ड

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-2024 के फाइनल में जगह बना ली है। इस टीम ने दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में इस टीम का सामना दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला चला तो नहीं लेकिन फिर भी वह एक खास काम कर गए और अपना नाम दिग्गज खिलाड़ियों में लिस्ट में लिखवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक ने इस मैच में शुरुआत अच्छी की और पारी के पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की तीन गेंदों पर 12 रन बना डाले। लेकिन पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट ने उन्हें आउट कर दिया और हैदराबाद को झटका दिया। लेकिन फिर भी अभिषेक ने वो काम कर दिया जो अभी तक 17 साल के इतिहास में कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था।

    यह भी पढ़ें- SRH vs RR: ऐसी गेंदबाजी नहीं देखी होगी! हैदराबाद के गेंदबाज ने फेंकी ऐसी बॉल, जिसने देखा पकड़ लिया सिर, किसी को कुछ समझ नहीं आया

    बने पहले भारतीय

    अभिषेक ने राजस्थान के खिलाफ मैच में पांच गेंदों पर 12 रन बनाए। इसके बाद पैट कमिंस ने उनको गेंदबाजी में भी आजमाया और यहां अभिषेक खरा उतरे। अभिषेक ने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और खतरनाक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर का विकेट लिया। इसी के साथ अभिषेक आईपीएल प्लेऑफ में ओपनिंग करने वाले और उसी प्लेऑफ मैच में विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। यानी अभी तक आईपीएल में किसी भी भारतीय ओपनर ने प्लेऑफ में विकेट नहीं लिया है।

    विदेशी खिलाड़ियों ने किया काम

    ये काम हालांकि विदेशी खिलाड़ी कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, जैक्स कैलिस, डेवन स्मिथ, सुनील नरेन, मार्कस स्टोइनिस वो विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंन आईपीएल प्लेऑफ ओपनिंग की और विकेट भी लिया। 2008 से आईपीएल से शुरू हुई है और तब से अब तक यानी 17 साल में किसी भी भारतीय का नाम इस लिस्ट में नहीं था लेकिन अभिषेक ने ये कमी भी पूर कर दी है।

    यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के कोच बनना चाहते हैं गौतम गंभीर, बस BCCI को माननी पड़ेगी उनकी एक बात

    comedy show banner
    comedy show banner