Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपनी हालत के खुद जिम्मेदार है केकेआर', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन पर कसा तंज

    Updated: Sun, 18 May 2025 04:34 PM (IST)

    केकेआर का एक मैच बाकी है। रविवार 25 मई को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी। कोलकाता के पास 13 मैचों में 12 अंक हैं और वह जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगी। हालांकि टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने पर एरोन फिंच ने केकेआर पर तंज कसा है।

    Hero Image
    केकेआर पर एरोन फिंच ने कसा तंज। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने केकेआर के प्लेऑफ से बाहर होने पर बड़ा बयान दिया है। फिंच का मानना है कि केकेआर अपनी हालत के खुद जिम्मेदार हैं। एरोन फिंच का कहना है कि केकेआर ने पिछले सीजन की अपनी कोर टीम को खो दिया, जिससे वह इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष करती नजर आई। एक सप्ताह के लिए आईपीएल रोकने जाने से पहले केकेआर को घर में सीएसके के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके चलते आरसीबी के खिलाफ वह करो या मरो की स्थिति में थी।

    बारिश में धुले अरमान

    17 मई को जब आईपीएल दोबारा शुरू हुआ तो बेंगलुरु के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच रद्द होने के चलते केकेआर आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। केकेआर के लीग स्टेज से बाहर होने के बाद एरोन फिंच ने केकेआर पर तंज कसा है।

    फिंच ने कसा तंज

    जिओ हॉटस्टार पर मैच सेंटर लाइव शो में बात करते हुए फिंच ने कहा कि केकेआर के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने आंद्रे रसेल का सही से उपयोग नहीं किया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को लगा कि ऑलराउंडर को पर्याप्त मौके नहीं दिए गए।

    रसेल का सही नहीं किया उपयोग

    फिंच ने कहा, केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच विजेता आंद्रे रसेल को अधिकांश समय निचले क्रम में बल्लेबाजी कराई। उन्हें मैच को प्रभावित करने के लिए उतने मौके नहीं दिए गए। इसके लिए वे खुद ही जिम्मेदार हैं।

    केकेआर ने गंवाए मौके

    फिंच ने सीएसके की हार की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मैच था, जिसे केकेआर ने अपने नाम कर सकता था। हालांकि, केकेआर को हार का सामना करना पड़ा। फिंच ने कहा कि केकेआर को टूर्नामेंट में कई ऐसे मौके मिले जहां वो गेम बना सकते थे लेकिन, टीम ने मौके गंवा दिए।

    यह भी पढे़ं- Exclusive: 'मैं एक नोट बुक लेकर आया हूं जिस पर सबके नाम हैं लिखने', दिग्वेश राठी ने सेलिब्रेशन के पीछे की बताई असली वजह