Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: 17 मई से हो रही लीग की वापसी, प्‍लेऑफ के लिए 7 टीमों में टक्‍कर; देखें अपडेट शेड्यूल

    Updated: Thu, 15 May 2025 01:40 PM (IST)

    IPL 2025 playoffs भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव थम गया है। ऐसे में अब आईपीएल 2025 की भी वापसी हो रही है। तनाव बढ़ने के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्‍थगित कर दिया गया था। अब शनिवार से फैंस फिर से इसका आनंद ले पाएंगे। कुछ दिनों पहले ही 18वें सीजन के बचे हुए 17 मैच का शेड्यूल जारी किया गया था।

    Hero Image
    17 मई से फिर से शुरू हो रहा आईपीएल। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 updated point table: भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव थमने के साथ ही आईपीएल 2025 की भी वापसी हो रही है। सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्‍थगित कर दिया गया था। अब शनिवार से फैंस फिर से आईपीएल 2025 का मजा ले पाएंगे। कुछ दिनों पहले ही 18वें सीजन के बचे हुए 17 मैच का शेड्यूल जारी किया गया था। इस शेड्यूल में बदलाव भी किया गया है। ऐसे में आइए अपडेट शेड्यूल (IPL 2025 revised schedule) पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 जून को खेला जाएग फाइनल

    IPL 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाने हैं। तनाव से पहले तक 57 मैच खेले जा चुके थे। वहीं पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था। ऐसे में अब यह मैच भी फिर से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्‍स, मुंबई इंडियंस, दिल्‍ली कैपिटल्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अब भी अंतिम-4 में जगह बना सकी हैं।

    डेट मुकाबला मैच नंबर वेन्‍यू समय
    17 मई, शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 58 एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 07:30 बजे
    18 मई, रविवार राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स 59 सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 03:30 बजे
    18 मई, रविवार दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस 60 अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 07:30 बजे
    19 मई, सोमवार लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 61 अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 07:30 बजे
    20 मई, मंगलवार चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 62 अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 07:30 बजे
    21 मई, बुधवार मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स 63 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 07:30 बजे
    22 मई, गुरुवार गुजरात टाइटंंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स 64 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 07:30 बजे
    23 मई, शुक्रवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 65 एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 07:30 बजे
    24 मई, शनिवार पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 66 सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 07:30 बजे
    25 मई, रविवार गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 67 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 03:30 बजे
    25 मई, रविवार सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 68 अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली 07:30 बजे
    26 मई, सोमवार पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 69 सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 07:30 बजे
    27 मई, मंगलवार लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 70 अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 07:30 बजे
    29 मई, गुरुवार टीबीसी बनाम टीबीसी क्वालिफायर 1 अभी तय नहीं 07:30 बजे
    30 मई, शुक्रवार टीबीसी बनाम टीबीसी एलिमिनेटर अभी तय नहीं 07:30 बजे
    1 जून, रविवार टीबीसी बनाम टीबीसी क्वालिफायर 2 अभी तय नहीं 07:30 बजे
    3 जून, मंगलवार टीबीसी बनाम टीबीसी फाइनल अभी तय नहीं 07:30 बजे

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: किन विदेशी प्‍लेयर्स की होगी वापसी? कौन देगा झटका! बड़े बदलाव और रोमांच के साथ लौट रहा आईपीएल

    प्‍वाइंट्स टेबल

    टीम मैच जीते हारे टाई बेनतीजा अंक नेट रन रेट
    गुजरात टाइटंस 11 8 3 0 0 16 +0.793
    रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु 11 8 3 0 0 16 +0.482
    पंजाब किंग्‍स 11 7 3 0 1 15 +0.376
    मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 0 14 +1.156
    दिल्‍ली कैपिटल्‍स 11 6 4 0 1 13 +0.362
    कोलकाता नाइटराइडर्स 12 5 6 0 1 11 +0.193
    लखनऊ सुपर जायंट्स  11 5 6 0 0 10 -0.469
    सनराइजर्स हैदराबाद (E) 11 3 7 0 1 7 -1.192
    राजस्‍थान रॉयल्‍स (E) 12 3 9 0 0 6 -0.718
    चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (E) 12 3 9 0 0 6 -0.992

    comedy show banner
    comedy show banner