IPL 2025: किन विदेशी प्लेयर्स की होगी वापसी? कौन देगा झटका! बड़े बदलाव और रोमांच के साथ लौट रहा आईपीएल
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस बुलाने का निर्देश दिया है। शनिवार से लीग की फिर से शुरुआत होने जा रही है। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इस सीरीज का आगाज 29 मई से होने जा रहा है। इसके अलावा 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की फिर से वापसी हो रही है। 17 जून से 18वें सीजन का दोबारा आगाज होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण कई विदेश प्लेयर अपने देश वापस लौट गए थे। वहीं लीग का फाइनल अब 25 मई के बजाए 3 जून को खेला जाएगा। ऐसे में कई देशों को द्विपक्षीय सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) द्वारा आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस बुलाने का निर्देश फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ा झटका है। शनिवार से लीग की फिर से शुरुआत होने जा रही है। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इस सीरीज का आगाज 29 मई से होने जा रहा है।
इसके अलावा 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। ऐसे में दोनों ही देशों के प्लेयर्स को ऑरिजन डेडलाइन तक वापस लौटना है। आईपीएल का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, "आईपीएल और बीसीसीआई के साथ हमारा समझौता यह था कि हमारे खिलाड़ी 26 मई को लौट आएंगे। जैसा कि अभी है, हम इस पर पीछे नहीं हट रहे हैं।"
WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो चुका है। इनमें से 8 प्लेयर ऐसे हैं जो आईपीएल 2025 का हिस्सा हैं। इनमें रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस) और मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स) शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम 31 मई को इंग्लैंड पहुंचेगी और 3 जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। ऐसे में साफ है कि साउथ अफ्रीका के प्लेयर प्लेऑफ नहीं खेल सकते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों के पाले में गेंद डाल दी है। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए नई तैयारी योजनाएं लेकर आएगा जो आईपीएल के बाकी बचे मैचों में खेलना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले के लिए इंग्लैंड जाने से पहले इस महीने के अंत से स्कॉटलैंड में प्री-फ़ाइनल कैंप लगाना है। जबकि पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के वापस लौटने की संभावना है जोश हेजलवुड (RCB) आईपीएल के अंतिम चरण को मिस कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए जिन अंग्रेज खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है उनके आईपीएल प्लेऑफ से पहले भारत से बाहर जाने की उम्मीद है। चुने गए खिलाड़ियों में जोस बटलर (गुजरात टाइटंस), विल जैक्स (मुंबई इंडियंस) और जैकब बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) शामिल हैं। जिससे शीर्ष चार में जगह बनाने वाली फ्रेंचाइजियों को आखिरी समय में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि उसके केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के कारण उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि विंडीज वनडे टीम में चुने गए शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड अगर अपनी टीमों के लिए खेल पाते हैं तो प्लेऑफ के लिए रुकेंगे या नहीं। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं।
गुजरात टाइटंस
जोस बटलर: विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी खलेगी क्योंकि उन्होंने कप्तान शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन के साथ टॉप तीन में जगह बनाई है। इस अभियान में शीर्ष क्रम ने गुजरात के लिए अधिकांश रन बनाए हैं।
शेरफेन रदरफोर्ड: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने टाइटंस के मध्यक्रम को आक्रामक बना दिया है, जिसमें अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं और अभी के लिए, गुजरात के पास टीम में कोई ऐसा विकल्प नहीं है, जिसे ग्लेन फिलिप्स भी चोटिल होने के कारण बाहर कर चुके हैं।
कैगिसो रबाडा: दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति में भी गुजरात ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर वह नहीं लौटते हैं तो गेराल्ड कोएट्जी उनकी जगह ले सकते हैं। गेराल्ड दक्षिण अफ्रीका की WTC फाइनल टीम का हिस्सा नहीं हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जैकब बेथेल
चोटिल फिल सॉल्ट की जगह लेने के बाद अंग्रेज खिलाड़ी ने टॉप ऑर्डर में अहम भूमिका निभाई। सॉल्ट के बाकी बचे टूर्नामेंट में वापस आने की उम्मीद है। बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने कहा, बेथेल की कमी शायद ज्यादा महसूस न हो।
रोमारियो शेफर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में आउट-ऑफ-फॉर्म लियाम लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को मौका मिला। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने CSK के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली। वह बुधवार को देर से बेंगलुरु पहुंचे।
जोश हेजलवुड
फ्रेंचाइजी को जोश हेजलवुड की कमी महसूस हो सकती है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। आरसीबी के पास कोई ऐसा बेहतरीन बैक-अप नहीं है जो हेजलवुड की क्षमता से मेल खा सके। ऐसे में फ्रेंचाइजी को नुवान तुषारा पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
पंजाब किंग्स
मार्को जेनसन
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पंजाब के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विदेशी खिलाड़ी रहे हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा है उन्होंने अपनी गेंदबाजी फॉर्म को बेहतर किया। अगर यह पेसर वापस नहीं आता है, तो तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट उनकी जगह ले सकते हैं।
जोश इंगलिस
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज लाइन-अप में फ्लोटर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई खास योगदान नहीं दिया है। प्रभसिमरन सिंह के मुख्य खिलाड़ी होने से, PBKS को विकेटकीपिंग विभाग में कोई परेशानी नहीं है।
मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस WTC फाइनल टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन संभावना है कि वह वापस नहीं आएंगे। SRH के खिलाफ पारी को छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। हाल ही में पंजाब में वापसी करने वाले अजमतुल्लाह उमरजई उनकी जगह ले सकते हैं।
मुंबई इंडियंस
रायन रिकेल्टन
बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर मजबूत ओपनिंग जोड़ी बनाई है। इतना ही नहीं वह शानदार फॉर्म में हैं। मुंबई इंडियंस के पास इस समय उनके लिए कोई विदेशी विकल्प नहीं है, न ही उनके पास कोई ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज है जो उनके जैसा हो।
विल जैक्स
अंग्रेज खिलाड़ी ने आईपीएल में कोई खास कमाल नहीं दिखाया है, लेकिन वह एक उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं। मुंबई इंडियंस के पास एक ऑफ स्पिनर की कमी है, लेकिन उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण ओवरों में योगदान दिया है।
कॉर्बिन बॉश
बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर के चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने जगह बनाई है। सेंटनर के वापस आने के बाद बॉश की कमी ज्यादा खलेगी।
दिल्ली कैपिटल्स
जैक फ्रेजर मैकगर्क
जैक फ्रेजर मैकगर्क WTC फाइनल टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन ओपनर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए नाम वापस ले लिया है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के खराब प्रदर्शन का मतलब है कि उन्हें पहले ही DC टीम से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह फाफ डु प्लेसिस को शामिल किया गया था।
मिचेल स्टार्क
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल के मैचों में लय खो दी थी और शुरुआत या डेथ ओवरों में वह धारदार गेंदबाजी नहीं कर पाए। उनके नाम वापस लेने के बाद बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया गया है और वह एक अच्छा बैक-अप साबित हो सकते हैं।
ट्रिस्टन स्टब्स
ट्रिस्टन स्टब्स दक्षिण अफ्रीकी कैपिटल्स के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने पारी को खत्म करने का सबसे मुश्किल काम किया है। उनकी संभावित अनुपस्थिति दिल्ली के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
शेड्यूल के टकराव के कारण उन्हें किसी भी विदेशी खिलाड़ी की कमी महसूस नहीं होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स
एडेन मार्करम
सलामी बल्लेबाज लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। अगर उन्हें प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उन्हें बाकी बचे तीनों लीग मैचों में उनकी सेवाओं की जरूरत होगी। सुपर जायंट्स के पास मैथ्यू ब्रीट्जके हैं, लेकिन वे मार्करम के प्रभाव की बराबरी नहीं कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।