Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: 'उन्होंने मेरी काफी मदद की', धोनी नहीं बल्कि इस प्लेयर को हार्दिक ने दिया सफल कप्तानी का श्रेय

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 02:01 PM (IST)

    Hardik Pandya Gives Credit To Ashish Nehra IND vs SL T20 Win श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान पांड्या ने अपनी लीडरशिप पर बयान दिया। उन्होंने एमएस धोनी नहीं बल्कि भारत के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा को अपनी सफल कप्तानी का श्रेय दिया है।

    Hero Image
    Hardik Pandya Gives Credit To Ashish Nehra IND vs SL T20 Win (Photo-design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Hardik Pandya Gives Credit To Ashish Nehra। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने घर में पहली बार सीरीज जीती है। भारत ने तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 91 रनों से मात दी। इस जीत के बाद कप्तान पांड्या ने अपनी लीडरशिप पर बयान दिया। उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) नहीं बल्कि भारत के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को अपनी सफल कप्तानी का श्रेय दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hardik Pandya ने Ashish Nehra को दिया अपनी सफल कप्तानी का क्रेडिट

    दरअसल, भारतीय टीम ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी इस सीरीज में सफल नजर आई और उन्होंने मैच के बाद गुजरात टाइंटस के कोच आशीष नेहरा को इसका श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि उनकी लीडरशिप में सुधार आशीष नेहरा की वजह से हुआ है। हार्दिक ने कहा कि गुजरात टाइंट्स में कोच आशीष ने उनके जीवन में काफी बदलाव किया, हम दोनों क्रिकेट के बारे में एक जैसा सोचते है। हार्दिक ने कहा कि,

    ''मैं उनके साथ था, इसलिए मेरी कप्तानी में काफी मदद मिली। मैं चीजों को समझ रहा था और मुझे बैकअप की जरुरत थी, आशीष नेहरा ने मेरा साथ दिया।''

    गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप 2021 में में चोटिल होने के बाद हार्दिक लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में दमदार वापसी की और नई नवेली टीम गुजरात टाइंट्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल 2022 का खिताब जिताया था।

    साथ ही बता दें क हार्दिक की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले आयरलैंड में सीरीज जीती थी, उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती है। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 2 रनों से जीत हासिल की थी, इसके बाद दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं तीसरे टी-20 मैच में भारत को 91 रनों से जीत हासिल हुई।

    यह भी पढ़िए:

    IND vs SL: मुझे भी सूर्या के खिलाफ गेंदबाजी करने में बुरा लगेगा, जीत के बाद बोले हार्दिक पांड्या

    ऐसा लगा जैसे श्रीलंका बनाम सूर्या हो, कप्तान हार्दिक ने की सूर्यकुमार और राहुल त्रिपाठी की तारीफ