Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: 'मुझे लगा हम हार', दूसरे टी20 में किस बात से डरे कप्तान Hardik Pandya? मैच के बाद खुद बताई दास्तां

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 06:30 AM (IST)

    Hardik Pandya Statement हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में 6 विकेट से मात दी। इस मैच में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी भी कर ली।

    Hero Image
    IND vs NZ 2nd T20, Hardik Pandya Statement

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs NZ 2nd T20: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd T20) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में 6 विकेट से मात दी। इस मैच में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज पर 1-1 की बराबरी भी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद विनिंग कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान हार्दिक ने बताया कि वह मैच के वक्त डरे हुए थे। आइये जानते है उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

    Hardik Pandya ने दूसरा टी-20 जीतने के बाद क्या कहा?

    दरअसल, भारत ने दूसरा टी-20 मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। लो स्कोरिंग लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा,

    ''मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम इस मैच को जीतेंगे। हालांकि यह मैच काफ़ी डीप चला गया। इस तरह के मैच हमेशा यह महत्वपूर्ण होता है कि ज़्यादा पैनिक ना करें। हमने रिस्क नहीं लिया और सिंगल लेते रहे इस तरह के विकेट टी20 के लिए सही नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि हमें संघर्ष करने से कोई समस्या है। अगर यहां 120-130 रन बन जाते तो शायद यह विनिंग स्कोर होता।''

    IND vs NZ 2nd T20: ऐसा रहा भारतीय टीम की पारी का हाल

    बता दें कि न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। वहीं, 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की पारी का हाल कुछ खास नहीं रहा। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए। ईशान किशन (Ishan Kishan) 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए, तो शुभमन गिल (Shubman Gill) 11 रन बनाकर आउट हुए।

    इसके अलावा राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने अंत तक पारी को संभाला। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर विनिंग चौका लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।

    यह भी पढ़ें:

    IND vs NZ 2nd T20: सांस रोक देने वाले मुकाबले में 6 विकेट से भारत को मिली जीत, सीरीज 1-1 से हुई बराबर

    यह भी पढ़ें:

    IND W vs ENG W: विश्व चैंपियन बनते ही 'काला चश्मा' गाने पर थिरकती नजर आई भारतीय टीम, वायरल हुआ मजेदार वीडियो