Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राई सीरीज के लिए जिम्‍बाब्‍वे टीम का एलान, 3 अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स को मिला मौका; रजा को सौंपी गई कप्‍तानी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:20 PM (IST)

    Zimbabwe Cricket जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए आज 16 सदस्यीय टीम का एलान किया। ऑलराउंडर सिकंदर रजा टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। यह ट्राई सीरीज 14 से 26 जुलाई 2025 तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगी। सभी टीम राउंड-रॉबिन स्‍टेज में एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल होगा।

    Hero Image
    सिकंदर रजा को सौंपी गई कप्‍तान। इमेज- जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। ऑलराउंडर सिकंदर रजा घरेलू मैदान पर टीम की कमान संभालेंगे। यह टूर्नामेंट 14 से 26 जुलाई 2025 तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। सभी टीम राउंड-रॉबिन स्‍टेज में एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी। इसके बाद टॉप दो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोट के बाद हुई वापसी

    जिम्‍बाब्‍वे की टीम में अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह दी गई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगरावा पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर थे, अब उनकी वापसी हो रही है। तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी भी उनका साथ देते हुए नजर आएंगे।

    बेनेट को भी मिला मौका

    युवा ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट को भी टीम में मौका मिला है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुलावायो में हुई टेस्ट सीरीज में बेनेट चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। टीम में रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा और ताशिंगा मुसेकीवा को बरकरार रखा गया है। जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट बोड ने 3 अनकैप्‍ड प्लेयर को भी टीम में मौका दिया है।

    3 अनकैप्‍ड प्‍लेयर भी शामिल

    इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज तफादजवा त्सिगा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी और लेग स्पिनर विंसेंट मसेकेसा शामिल हैं। जिम्बाब्वे अपने अभियान की शुरुआत 14 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। इसके बाद 18 जुलाई को टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। 20 जुलाई को टीम फिर से दक्षिण अफ्रीका से टकराएगी। 24 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ जिम्‍बाब्‍वे अपने राउंड-रॉबिन मैच समाप्त करेगी।

    टी20 ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम

    सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मसेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहूरी, तफदजवा त्सिगा।

    ट्राई सीरीज का शेड्यूल

    • 14 जुलाई: जिम्‍बाब्‍वे बनाम दक्षिण अफ्रीका- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
    • 16 जुलाई: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड- हरारे स्पोर्ट्स क्लब 1300
    • 18 जुलाई: जिम्‍बाब्‍वे बनाम न्यूजीलैंड- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
    • 20 जुलाई: जिम्‍बाब्‍वे बनाम दक्षिण अफ्रीका- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
    • 22 जुलाई: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
    • 24 जुलाई: जिम्‍बाब्‍वे बनाम न्यूजीलैंड- हरारे स्पोर्ट्स क्लब
    • 26 जुलाई: फाइनल- नंबर 1 बनाम नंबर 2- हरारे स्पोर्ट्स क्लब

    ये भी पढ़ें: India Vs England 3rd Test: लॉर्ड्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड? 'शुभमन ब्रिगेड' के लिए कड़ी चुनौती

    comedy show banner