Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zim vs SL 1st T20I Live Streaming: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका का लाइव मैच

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में हार के बाद जिम्बाब्वे की टीम वापसी करने की कोशिश करेगी। वहीं श्रीलंका एशिया कप 2025 से पहले अपनी तैयारियों को जांचना चाहेगी। चरिथ असलंका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम अच्छा प्रदर्शन कर आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। भारत में कैसे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं आइए बताते हैं।

    Hero Image
    ZIM vs SL 1st T20I मैच की डिटेल्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ZIM vs SL 1st T20I Live Streaming: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 3 सितंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब सिकंदर रजा की अगुआई वाली टीम टी20 सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका के लिए भी यह सीरीज अहम है, क्योंकि एशिया कप 2025 जो कि यूएई में शुरू होने वाला है, उससे पहले उनकी तैयारियों का पता चल जाएगा।

    चरिथ असलंका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने जुलाई में बांग्लादेश से 1-2 की हार झेली थी। ऐसे में टीम इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं फैंस कब, कहां और कैसे फ्री में जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका का लाइव मैच देख सकते हैं।

    ZIM vs SL 1st T20I मैच की डिटेल्स

    • मैच की तारीख: बुधवार, 3 सितंबर 2025
    • वेन्यू: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, जिम्बाब्वे
    • मैच का समय: शाम 5:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
    • टॉस का समय: शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार)

    ZIM vs SL: कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

    भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा। फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

    ZIM vs SL: दोनों टीमें इस प्रकार

    जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।

    श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, विशेन हलंबगे, दासुन शनाका, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा।

    यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका का दौरा करेगी इंग्लिश टीम, सामने आया ODI और T20I सीरीज का शेड्यूल

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SL: पथुम निसांका के शतक से श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर किया क्लीन स्वीप, 6 साल बाद विदेशी धरती पर किया यह कमाल

    comedy show banner
    comedy show banner