Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs SA 1st Test: WTC Champions को जिम्‍बाब्‍वे ने घुटनों पर ला दिया, घर पर दिन में दिखाए तारे

    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के बाद साउथ अफ्रीका टीम नए साइकिल में अब जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन ही जिम्‍बाब्‍वे ने साउथ अफ्रीका को घुटनों पर ला दिया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 28 Jun 2025 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    जिम्‍बाब्‍वे टीम की शानदार शुरुआत। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराने के बाद खिताब का सूखा खत्‍म करने वाली साउथ अफ्रीका टीम अब जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के पहले दिन ही जिम्‍बाब्‍वे ने साउथ अफ्रीका को घुटनों पर ला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसव महाराज ने जीता टॉस

    साउथ अफ्रीका के कप्‍तान केसव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह निर्णय अब तक तो गलत साबित होता हुआ ही नजर आ रहा है। जिम्‍बाब्‍वे के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाजों को दिन में तारे दिखा रखे हैं। पहले दिन के पहले सेशन में ही टीम ने चार विकेट गंवा दिए।

    साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

    3 के स्‍कोर पर साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा। तनाका चिवंगा ने टोनी डी जोरजी का शिकार किया। जोरजी खाता तक नहीं खोल पाए। शुरुआत विकेट जल्‍दी गंवाने के बाद मैथ्यू ब्रीट्जके और वियान मुल्डर ने पारी को संभाला। दोनों ने 18 रन ही जोड़े थे कि तनाका ने ब्रीट्जके को पवेलियन भेज दिया। वह 45 गेंदों पर 13 रन ही बना सके।

    अपने अगले ही ओवर में तनाका चिवंगा ने डेविड बेडिंघम को क्रेग एर्विन के हाथों कैच आउट कराया। डेविड बेडिंघम भी बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए। 23 के स्‍कोर पर साउथ अफ्रीका को तीन झटके लग चुके थे। वियान मुल्डर और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़ चुके थे। इसके बाद मुल्‍डर रन आउट हो गए। उन्‍होंने 47 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। इस दौरान मुल्‍डर ने 1 चौका भी लगाया।

    साउथ अफ्रीका टीम

    टोनी डी जोरजी, मैथ्यू ब्रीट्जके, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज (कप्तान), कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका।

    ये भी पढ़ें: WTC Points Table 2025-27: बांग्‍लादेश-वेस्‍टइंडीज की हार से मची उथल-पुथल, भारत का खाता तक नहीं खुला