Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Points Table 2025-27: बांग्‍लादेश-वेस्‍टइंडीज की हार से मची उथल-पुथल, भारत का खाता तक नहीं खुला

    WTC Points Table 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकिल की शुरुआत 17 जून को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज से हुई। मौजूदा साइकिल में एक साथ 3 टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही हैं। 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत टीम इंग्‍लैंड के दौरे पर है। वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 28 Jun 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    भारत को पहले टेस्‍ट में मिली हार। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकिल में लगातार मुकाबले खेले जा रहे हैं। मौजूदा साइकिल में एक साथ 3 टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही हैं। 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत टीम इंग्‍लैंड के दौरे पर है। वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज भी समाप्‍त हो चुकी है। ऐसे में WTC प्‍वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल हो गई है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और मौजूदा चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक नए साइकिल में कोई टेस्ट मैच पूरा नहीं खेला है। साउथ अफ्रीका का सामना अभी जिम्‍बाब्‍वे से हो रहा है।

    ऑस्‍ट्रेलिया टॉप पर

    WTC प्‍वाइंट्स टेबल 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टॉप दो स्थानों पर हैं। दोनों देशों ने एक-एक मैच खेला है, जिसमें जीत हासिल की है, जिससे उनका PCT 100 हो गया है। श्रीलंका तीसरे स्थान पर है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में एक जीता दर्ज की और एक मैच ड्रॉ किया है। एक ड्रॉ और एक हार के साथ बांग्लादेश चौथे स्थान पर है। भारत और वेस्टइंडीज कम से कम एक मैच खेलने वाले देशों में सबसे निचले स्थान पर हैं। दोनों ही अपने एकमात्र मैच में हारे हैं।

    17 जून से हुई थी शुरुआत

    WTC 2025-27 साइकिल की शुरुआत 17 जून को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज से हुई। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ घर से बाहर अपने पहले पांच टेस्ट में से हारने के बाद वापसी की राह तलाश रही है। पांच शतक लगाने और लंबे समय तक इंग्लैंड के साथ टक्कर लेने के बावजूद भारत के पास WTC तालिका में कोई अंक नहीं है।

    WTC 2025-27 प्‍वाइंट्स टेबल

    • ऑस्‍ट्रेलिया: 12 अंक
    • इंग्‍लैंड: 12 अंक
    • श्रीलंका: 16 अंक
    • बांग्‍लादेश: 4 अंक
    • भारत: 0 अंक
    • वेस्‍टइंडीज: 0 अंक
    • न्‍यूजीलैंड: 0 अंक
    • पाकिस्‍तान: 0 अंक
    • साउथ अफ्रीका: 0 अंक

    मौकों का फायदा नहीं उठाया

    भारत के कप्तान शुभमन गिल ने माना कि उनके पास मौके थे, लेकिन वे उनका फायदा नहीं उठा पाए। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के अंतिम दिन पांच विकेट से जीत हासिल की। ​​371 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद जो रूट और डेब्यू करने वाले जेमी स्मिथ के फिनिश की बदौलत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त हासिल की। ​​

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: पंजाबी मुंडे ने कसी कमर, Edgbaston में पहन सकता डेब्‍यू कैप; जसप्रीत बुमराह की लेगा जगह!