Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युजवेंद्र चहल को मिल गया दूसरा प्यार! तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे भारतीय क्रिकेटर

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 02:26 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच तलाक की खबरों की चर्चा तेज है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और साथ के फोटो भी हटा दिए हैं। तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं।

    Hero Image
    युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरें तेज

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच तलाक की खबरें जोरों पर है। दोनों ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा इंस्टाग्राम से एक दूसरे के साथ के फोटो भी हटा लिए हैं। हालांकि, अभी तक इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। तलाक का कारण क्या है इस बारे में कोई खबर नहीं है, लेकिन इस बीच चहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक लड़की के साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो के सामने आने के बाद चहल को लेकर चर्चा तेज हो रही है। इस वीडियो में यहल एक सफेद रंग की स्वेटशर्ट में नजर आ रहे हैं। ये लड़की कौन है इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है, लेकिन कई तरह के कयास जरूर लगाए जा रहे हैं। कोई इस लड़की को तलाक की वजह बता रहा है तो कोई चहल का नया प्यार। हकीकत क्या है इसका अभी तक कोई पता नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal Net Worth: करोंडों के मालिक हैं लग्जरी लाइफ जीने वाले युजवेंद्र चहल, धनश्री से हुआ तलाक तो हो जाएगा तगड़ा नुकसान!

    चार साल का था साथ

    चहल और धनश्री चार साल से एक-दूसरे के साथ थे। कोविड-19 के दौरान दोनों की ऑन लाइन मुलाकात हुई थी। धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं। कोविड के दौरान लगे लॉकडाउन में चहल ने धनश्री से ऑनलाइन डांस क्लासेस ली थीं। इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया था और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। 22 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। साल 2023 की शुरुआत में ही दोनों के तलाक की खबरें उठी थीं, लेकिन तब ये बातें दब गई थीं। कुछ दिन पहले अचानक से सोशल मीडिया पर दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया और साथ खिचाएं हुए फोटो भी हटा लिए। इसी के बाद से दोनों के तलाक की खबरें तेज हो गईं।

    अभी तक दोनों ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है। तलाक की खबरें आने के बाद चहल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें अपना दर्द बयां किया था।

    टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चहल

    इस समय चहल के लिए समय भी अच्छा नहीं चल रहा है। वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अपनी फिरकी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को फेल करने वाले चहल वापसी की कोशिश में हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे है। हाल ही में उनको आईपीएल नीलामी में खुशी मिली थी। आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला करते थे।

    यह भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का अलग होना तय? इस कदम के बाद तलाक की खबरें तेज