Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर से काउंटी में वापसी करेंगे Yuzvendra Chahal, इंग्लैंड की इस टीम के साथ हुआ पूरे सीजन का कॉन्ट्रैक्ट

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 05:22 PM (IST)

    युजवेंद्र चहल एक बार फिर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देखेंगे। 2025 सीजन के लिए नॉर्थम्पटनशर ने सीजन के अंत तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है। चहल ने भी नॉर्थम्पटनशर में खेलने को लेकर उत्साह दिखाया है। वहीं टीम के कोच ने कहा कि उनके अनुभव का फायदा मिलता है। भारतीय लेग स्पिनर काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    काउंटी क्रिकेट के दौरान युजवेंद्र चहल। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युजवेंद्र चहल एक बार फिर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देखेंगे। वह नॉर्थम्पटनशर लौटेंगे, जहां उनका अनुबंध जून से लेकर 2025 सीजन के अंत तक रहेगा। भारतीय लेग स्पिनर काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चहल ने क्लब के लिए अपने लिस्ट ए डेब्यू की शुरुआत में केंट के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। इसके बाद चहल ने नॉर्थम्पटनशर को डिवीजन टू में चौथे स्थान पर पहुंचने में मदद की, जिसमें उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट लिए। उन्होंने दो बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए, जिसमें डर्बीशायर के खिलाफ पांच विकेट लेकर मैच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल नौ विकेट चटकाए थे।

    2023 से भारत के लिए नहीं खेला

    चहल ने 2023 के बाद से भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप की सफल टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका उपयोग नहीं किया गया था। हालांकि, इसके बाद भी वह नवंबर में हुई आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे स्पिन गेंदबाज बने, जब उन्हें 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में साइन किया।

    चहल ने जताई खुशी

    चहल ने कहा, मैंने पिछले सीजन में यहां अपना समय बहुत अच्छा बिताया, इसलिए मैं वापस आने के लिए बहुत खुश हूं। वहां ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं, और मैं फिर से उनका हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकता।

    कोच ने कहा- अनुभव का फायदा मिलता है

    नॉर्थम्पटनशर के हाल ही में नियुक्त हेड कोच डैरेन लेहमन ने चहल को फिर से साइन किए जाने की सराहना करते हुए कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं कि दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक इस सीजन में नॉर्थैम्प्टनशर लौट रहे हैं।

    लेहमन ने कहा, वह बेशकीमती अनुभव लाते हैं और वह एक अदभुत व्यक्ति हैं जो खेल से बहुत प्यार करते हैं। मध्य जून से लेकर सीजन के अंत तक उनका उपलब्ध होना हमारे लिए शानदार होगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: धनश्री वर्मा से अच्छी मिल गई... दूसरी शादी रचाने की तैयारी में युजवेंद्र चहल? दुबई में मिस्‍ट्री गर्ल के साथ नजर आए

    यह भी पढे़ं- Dhanashree Verma के इंस्टा हैंडल पर Yuzvendra Chahal की हटाई गई तस्वीरें वापस? जानिए पूरी सच्चाई