'मैं भगवान हूं, सबसे महान हूं': पूर्व क्रिकेटर ने लगाई विराट-रोहित को फटकार, वापसी के लिए दी खास सलाह
विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। वह वनडे में कब तक खेलेंगे यह कोई नहीं जानता। एक्सपर्ट की मानें तो रोहित और कोहली वनडे विश्व कप 2027 तक शायद ही खेलें। दोनों ने हाल ही में बीसीसीआई का फिटनेस टेस्ट दिया था। लेकिन फिटनेस टेस्ट पास करना और राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना दोनों अलग-अलग बातें हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वह वनडे में कब तक खेलेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है। कुछ एक्सपर्ट का मनाना है कि रोहित और कोहली वनडे विश्व कप 2027 तक शायद ही खेल पाएं। दोनों ने हाल ही में बीसीसीआई का फिटनेस टेस्ट दिया था। लेकिन फिटनेस टेस्ट पास करना और राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना, दोनों अलग-अलग बातें हैं।
आत्मचिंतन करना चाहिए
भारत के दिग्गज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि रोहित और कोहली को अपने करियर पर आत्मचिंतन करना चाहिए। युवराज को महान क्रिकेटर बनाने के लिए ट्रेनिंग देने वाले योगराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि ये महान क्रिकेटर कड़ी मेहनत करें और वनडे में चमकें।
सबसे बेहतरीन प्रतिभाएं हैं
योगराज सिंह ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में कहा, "मेरा मानना है कि रोहित और विराट सबसे बेहतरीन प्रतिभाएं हैं। मैं कहूंगा सुबह 5 बजे उठो, ट्रेनिंग करो। खेल से बड़ा कोई नहीं है। कोहली ऑस्ट्रेलिया में आउट हो रहे थे, उनका बल्ला उनकी पहुंच से बाहर जा रहा था। किसी ने विराट से जाकर बात क्यों नहीं की कि वह गलत खेल रहे हैं? रोहित को सुबह 5 बजे उठने के लिए कौन कहेगा, उठो 10 किलोमीटर दौड़ने का समय हो गया है?"
खेल से बड़ा कोई नहीं
योगराज सिंह ने कहा, "मैं कहूंगा कि खेल से बड़ा कोई नहीं है और आपको हर समय अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं सबसे पूछना चाहता हूं, 'ऐसी क्या बात है कि आप 10 में से पांच मैचों में असफल हो रहे हैं? डॉन ब्रैडमैन का औसत 99.9 और आपका औसत 54-55 क्यों है?' इसका मतलब है कि वे ज्यादा बार असफल हो रहे हैं। मन में आप सोच रहे होंगे, 'मैं भगवान हूं। मैं सबसे महान हूं।' सचिन 43 साल की उम्र तक क्यों खेलते रहे? क्योंकि वह हमेशा मैदान से जुड़े रहते थे। वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए भी खेलते थे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।