Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Women Team India: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, विमेंस वर्ल्ड कप से पहले टीम से बाहर हुई विकेटकीपर-बल्लेबाज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 10:55 PM (IST)

    भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और 2025 के वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। यास्तिका को विशाखापत्तनम में भारत के तैयारी शिविर के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी।

    Hero Image
    वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हुईं यास्तिका भाटिया। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया सीरीज और वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोट की वजह से दोनों इवेंट की भारतीय टीम से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह युवा खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और 2025 के वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। यास्तिका को विशाखापत्तनम में भारत के तैयारी शिविर के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी।

    उमा छेत्री को टीम में मिली जगह

    फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड कप की टीम में यास्तिका की जगह उमा छेत्री को शामिल किया है। अब वह भारत-ए टीम में हिस्सा नहीं लेगीं, जिसे वर्ल्ड कप में अभ्यास मैच में भाग लेना है।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की अपडेट वनडे टीम:-

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)

    आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए भारत की अपडेट टीम:-

    हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)

    स्टैंडबाय खिलाड़ी:- तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे

    भारत ए की अपडेट टीम:-

    मिन्नू मणि (कप्तान), धारा गुज्जर, शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, वृंदा दिनेश, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुश्री सरकार, तनुजा कंवर, तितास साधु, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, राघवी बिस्ट

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का किया एलान, 17 साल की खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने किया बहुत बड़ा फैसला, इस विश्व विजेता ऑलराउंडर को दे दी बड़ी जिम्मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner