Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम का किया एलान, 17 साल की खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में 17 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने सीनियर टीम के लिे वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं। लौरा वोल्वार्ड्ट को टीम की कमान संभाली गई है।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप के लिए घोषित की टीम। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने बुधवार, 3 सितंबर को आगामी महिला वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया। इसमें सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट टीम की कमान संभालेंगी, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। खास बात यह है कि टीम में 17 साल की युवा खिलाड़ी को भी जगह मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने सीनियर टीम के लिए वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं। मेसो 2023 और 2025 में हुए वाले अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में जूनियर महिला टीम का नेतृत्व किया था।

    सिनालो का होंगी बैकअप

    मेसो टीम में सीनियर सिनालो जाफ्ता की जगह बैकअप खिलाड़ी होंगी। मारिजान काप और सुने लुस, नादिन डी क्लार्क के साथ ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगी। सुने लुस अनुभवी तेज गेंदबाजी आक्रमण की भी अगुवाई करेंगी, जिसमें अयाबोंगा खाका और मसाबाता क्लास भी शामिल हैं।

    पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क, जिन्होंने विश्व कप से ठीक पहले अपने संन्यास के फैसले पर यू-टर्न ले लिया था, को टीम में जगह नहीं मिली। पिछले हफ्ते मुख्य कोच मंडला माशिम्बी ने इसकी पुष्टि की थी। साउथ अफ्रीका अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद प्रोटियाज महिला टीम अपने अगले छह मैच इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेलेगी।

    साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप 2025 टीम:-

    लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्टा, मारिजैन कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, कराबो मेसो, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगसे और क्लो ट्रायोन

    ट्रैवलिंग रिजर्व:- मियाने स्मिट

    यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने किया बहुत बड़ा फैसला, इस विश्व विजेता ऑलराउंडर को दे दी बड़ी जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें- Women's World Cup Prize Money: महिला वर्ल्ड कप चैंपियन को पुरुषों से ज्यादा मिलेगी प्राइज मनी, ICC ने बदल दी तस्वीर

    comedy show banner
    comedy show banner