Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yashasvi Jaiswal को टीम में मिली जगह, गेंदबाजों की फिर आएगी शामत; अभी से फूलने लगे हाथ-पांव

    यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्रारंभिक टीम में चुना गया था। हालांकि जब फाइनल टीम का एलान हुआ तो उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्‍क्वॉड में शामिल किया गया। इसके अलावा भारतीय टीम में एक और बदलाव हुआ। चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा ने ली। अब जायसवाल इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आने वाले हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 13 Feb 2025 09:56 PM (IST)
    Hero Image
    चैंपियंस ट्रॉफी की प्रारंभिक टीम का हिस्‍सा थे यशस्‍वी। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विदर्भ के विरुद्ध आगामी रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मुंबई टीम में शामिल किया गया है। मुंबई ने कोलकाता में खेले गए क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रन से हराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेमीफाइनल 17 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला जाएगा। यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है जो यात्रा नहीं करेंगे। वहीं पहले सेमीफाइनल में गुजरात का सामना केरल से होगा। यह टक्‍कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होगी।

    प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी

    यशस्वी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी, लेकिन अंतिम सूची में उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया गया। यशस्वी जायसवाल ने इस सत्र में एकमात्र रणजी मैच जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध मैच खेला था, जिसमें वह चार और 26 रन ही बना सके और मुंबई को अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी ने 43.44 की औसत से 391 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।

    टीम का सिलेक्‍शन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर सिलेक्‍शन कमेटी ने किया। जिसमें अध्यक्ष संजय पाटिल, रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी शामिल थे। पिछले सीजन भी अंतिम चरण में मुंबई और विदर्भ के बीच टक्‍कर हुई थी।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत को उल्टा न पड़ जाए पांच स्पिनरों पर दांव लगाना, दुबई में तेज गेंदबाजों का दबदबा

    सेमीफाइनल के लिए मुंबई टीम

    अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

    नॉन ट्रैवलिंग सब्‍टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से बाहर हुए Jasprit Bumrah, इस बल्लेबाज को भी सेलेक्टर्स ने टीम से निकाला, इन दो खिलाड़ियों की मिली जगह