ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यशस्वी का आया पहला रिएक्शन, 391 रन बनाने के बाद भी भारतीय बल्लेबाज को है मलाल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दमदार खेल दिखाया था। इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 391 रन बनाए थे। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनका पहला रिएक्शन आया है और इस बल्लेबाज ने बड़ी बात कही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार मिली है और इसी के साथ उसने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी। हालांकि, इसके बाद भी भारत के लिए कुछ अच्छी खबरें रहीं और इसमें से यशस्वी जायसवाल एक रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। यशस्वी का ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था। यशस्वी ने कहा है कि उन्होंने इस दौरे से काफी कुछ सीखा।
यशस्वी ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जमाया था। वहीं मेलबर्न टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से अर्धशतक निकले थे। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 391 रन बनाए और दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे। यशस्वी ने कहा कि टीम इस हार के बाद मजबूत वापसी करेगी।
यह भी पढ़ें- On This Day: पंत की बहादुरी, पुजारा के धैर्य से भारत ने खत्म किया 70 साल का सूखा, तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड
यशस्वी को चाहिए साथ
2023 में वेस्टइंडीज दौरे से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले यशस्वी ने लगातार अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने पिछले साल भारत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद यशस्वी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने आस्ट्रेलिया में बहुत कुछ सीखा, दुर्भाग्य से परिणाम वह नहीं था जिसकी हमें उम्मीद थी, लेकिन हम और मजबूत होकर लौटेंगे। आपका समर्थन ही सब कुछ है।"
यशस्वी ने इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने नहीं टेके। उन्होंने दिग्गज से दिग्गज गेंदबाजों का मजबूती से सामना किया। मिचेल स्टार्क की गेंदों पर तो यशस्वी ने गजब कमेंट करते हुए कहा था कि "आप काफी स्लो गेंदबाजी कर रहे हैं।" इसके बाद स्टार्क ने उन्हें दो बार आउट किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज ने फिर उनकी काट निकाल ली थी।
इंग्लैंड में दिखाना होगा दम
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत को अब इंग्लैंड का दौरा करना है और यहां भी यशस्वी की जमकर परीक्षा होगी। इंग्लैंड के हालात में गेंद सीम और स्विंग ज्यादा करती है और ऐसे में ये देखना होगा कि ये युवा बल्लेबाज किस तरह से यहां प्रदर्शन करता है। यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे विश्व क्रिकेट को प्रभावित किया है और अच्छे भविष्य की उम्मीदें जगाई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।