IND vs ENG: कौन हैं यश वगाड़िया? जिनकी भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान बीच मैदान में हुई एंट्री, जानें क्या है राज
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक अनजान शख्स को बीच मैदान फील्डिंग करते हुए देखा गया। यह घटना भारत की दूसरी पारी के दौरान घटी, जब बेन स्टोक्स किसी काम से मैदान के बाहर गए और उनकी जगह एक सब्स्टिट्यूट मैदान पर फील्डिंग करने आया। इस खिलाड़ी का नाम यश वगाड़िया है।

भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग करते यश। फोटो- साभार Yorkshire CCC
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन के खेल के दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी।
भारत की दूसरी पारी के दौरान बीच मैदान एक ऐसा खिलाड़ी नजर आया, जो इंग्लैंड की स्क्वाड का हिस्सा तक नहीं है। इस खिलाड़ी को देख हर कोई हैरान रह गया। हर कोई आश्चर्यचकित था। शायद हर किसी के मन में यह सावल उठा कि आखिरी यह खिलाड़ी कौन है? आइए हम आपको बतातें हैं।
बेन स्टोक्स का बने सब्स्टिट्यूट
दरअसल, भारत की दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को कुछ देर के लिए किसी कारणवश मैदान छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब के युवा खिलाड़ी यश वगाड़िया मैदान पर सब्स्टिट्यूट के रूप में फील्डिंग करते हुए नजर आए।
We see you, Yash 😍
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) June 22, 2025
Quality to see our own Yash Vagadia out in the field during today's action 👏#ENGvIND pic.twitter.com/gNANgpI49J
ऑलराउंडर हैं यश
बात दें कि 21 साल के यश वगाड़िया एक ऑलराउंडर हैं, जो यॉर्कशर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। यश को टेस्ट मैच के लिए 12वें खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड टीम के साथ जोड़ा गया है। वह इस टेस्ट में सब्स्टिट्यूट फील्डर की भूमिका निभा रहे हैं।
मदद करने के लिए टीम के साथ जुड़े
यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब के मुताबिक, यश को इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में शामिल होने और मैच के दौरान ड्रिंक्स लाने, वॉर्म-अप में मदद करने और जरूरत पड़ने पर मैदान पर फील्डिंग करने का मौका दिया गया है।
खेल चुके हैं दो लिस्ट ए मैच
बता दें कि यश वगाड़िया का जन्म न्यूकैसल में हुआ है। वह अंडर-14 और अंडर-18 टीमों के लिए खेल चुके हैं। अगस्त 2024 में उन्होंने यॉर्कशर के लिए वन-डे कप में डेब्यू किया था। वह अभी तक 2 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।