WTC Points Table: एडिलेड टेस्ट हारते ही भारत ने गंवाई बादशाहत, नंबर-1 पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
WTC Standing Latest रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। एडिलेड टेस्ट के बाद WTC Points Table में बड़ा फेरबदल हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम 60.71 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WTC Points Table Latest: पर्थ टेस्ट में मिली 295 रन की जीत के बाद एडिलेड में टीम इंडिया के बैटर्स फिसड्डी साबित हुए। जहां रोहित शर्मा की वापसी से हर किसी को लग रहा था कि टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आएगी, तो उतना ही टीम ने खराब परफॉर्मेंस दिखाया।
पहली पारी में यशस्वी गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल, गिल, विराट, हर कोई सस्ते में विकेट गंवाते चला गया। फिर नीतीश रेड्डी ने बल्ले से 42 रन की पारी खेली और टीम ने 180 रन बनाए।
फिर कंगारू टीम ने पहली पारी में 337 रन का स्कोर खड़ा किया। ट्रेविस हेड का बल्ला आग उगलता रहा। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा और कंगारू टीम ने 10 विकेट से मुकाबला अपना नाम किया।
एडिलेड टेस्ट हारने के साथ ही WTC Points Table में नंबर-3 पर खिसकी भारतीय टीम
दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। एडिलेड टेस्ट के बाद WTC Points Table में बड़ा फेरबदल हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत से नंबर-1 का ताज छीन लिया। कंगारू टीम 60.71 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज फिर आमने-सामने, कैमरे पर कैद हुई दोनों की हरकत, जानिए किसने क्या कहा
वहीं, करारी हार के साथ ही टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। भारतीय टीम ने बादशाहत गंवा दी और टॉप-2 से भी बाहर हो गई। इस हार के साथ भारतीय टीम 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गई है। साउथ अफ्रीका 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।
IND Vs AUS 2nd Test: कैसे WTC Final में पहुंच सकती है भारतीय टीम?
एडिलेड टेस्ट हारने के बाद WTC Final में पहुंचने की रेस रोमांचक हो गई है। भारत के पास अभी भी WTC Final में पहुंचने का मौका है, क्योंकि अभी सीरीज के 3 मैच बचे हुए है। ऐसे में अगर टीम इंडिया सीरीज के बाकी तीनों मैच जीत लेती है तो वह सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लेगी। ऐसे अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो टीम इंडिया का पीसीटी 64.03 पर पहुंच जाएगा।
वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में मात न दे, तो इन दोनों देशों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज ड्रॉ भारत को मदद करेगी। इसके अलावा अगर भारतीय टीम BGT 3-2 से जीत जाता है, तो उसके पास 134 अंक और 58.7 का पर्सेंटेज प्वाइंट हो जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 2 टेस्ट और खेलने होंगे तो ऑस्ट्रेलिया 126 अंक और 55.26 PCT के साथ सबसे बेहतर स्थिति में रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।