Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Points Table: गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में हुआ कितना बदलाव? अब भी फाइनल खेल सकती है भारतीय टीम

    WTC Points Table भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ रहा। इस मैच के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ। ऑस्‍ट्रेलिया टीम अभी भी दूसरे और भारतीय टीम तीसरे पायदान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका टॉप पर बनी हुई है। हालांकि टीम इंडिया अभी भी WTC फाइनल खेल सकती है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 18 Dec 2024 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    गाबा टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ रहा। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन बारिश विलेन बनी। ऐसे में मैच को ड्रॉ करने का फैसला लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच के बाद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ज्‍यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऑस्‍ट्रेलिया टीम अभी भी दूसरे और भारतीय टीम तीसरे पायदान पर है। हालांकि, टीम इंडिया अभी भी WTC फाइनल खेल सकती है।

    दोनों टीमों को मिले 4-4 अंक

    गाबा टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। ऐसे में दोनों ही टीमों को 4-4 अंक मिले। इसके बाद भारत का पीसीटी 57.29 से घटकर 55.88 पर आ गया है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी भी 60.71 से घटकर 58.88 हो गया। मौजूदा साइकिल में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने 2-2 ड्रॉ मुकाबले खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका 63.33 प्रतिशत के साथ टॉप पर है।

    साउथ अफ्रीका ने जीते 6 मैच

    मौजूदा साइकिल में साउथ अफ्रीका ने 10 में से 6 मैच जीते हैं। 3 में टीम को हार मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। प्रोटियाज टीम 76 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं। WTC पॉइंट्स ट्रेबल में ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। कंगारू टीम को 15 में से 9 मैच में जीत मिली है। 4 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम 17 में से 9 जीत के साथ तीसरे स्‍थान पर है।

    भारतीय टीम कैसे खेल सकती फाइनल

    भारतीय टीम अभी भी WTC फाइनल की रेस में बनी हुई है। इसके लिए भारत को WTC फाइनल के बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। 1 हार भारत को इस रेस से बाहर कर सकती है। हालांकि, अगर भारतीय टीम 1 टेस्‍ट जीतती ही और 1 मैच ड्रॉ होता है तब भी टीम इंडिया के फाइनल मैच खेलने के चांस हैं। यदि भारतीय टीम बचे हुए 2 मैच जीतती है तो उसके 138 अंक और प्रतिशत 60.52 होगा। इससे ऑस्‍ट्रेलिया टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

    1 मैच जीतती है भारतीय टीम तो

    अगर भारतीय टीम एक मैच जीतती है और 1 मैच ड्रॉ होता है तो टीम के 130 अंक और प्रतिशत 57.01 होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका को 2-0 से हरा देती है तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

    यदि भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 से बराबर पर रहती है तो भारत के 126 अंक और 55.26 प्‍वाइंट प्रशित होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में कम से कम एक जीत के साथ भारत से आगे निकल सकता है।

    टीम प्‍वाइंट्स टेबल प्रतिशत
    साउथ अफ्रीका 76 63.330
    ऑस्‍ट्रेलिया 106 58.890
    भारत 114 55.880
    न्‍यूजीलैंड 81 48.210
    श्रीलंका 60 45.450

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्‍ट हुआ ड्रॉ, सीरीज 1-1 की बराबरी पर, भारत की WTC फाइनल खेलने की उम्‍मीदें अभी जिंदा