Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2023 के लिए KL Rahul के रिप्लेसमेंट की घोषणा, इन तीन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 09 May 2023 09:36 AM (IST)

    KL Rahul Replacement announced for WTC Final ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से केएल राहुल बाहर हो गए हैं। राहुल की जगह पर भारतीय टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया है। वहीं तीन और खिलाड़ियों को मौका मिला है।

    Hero Image
    KL Rahul Replacement Ishan Kishan WTC Final: ईशान किशन को केएल राहुल की जगह शामिल किया गया

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए केएल राहुल के रिप्‍लेसमेंट की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम में राहुल की जगह विकेटकीपर बल्‍लेबाज ईशान किशन को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेला जाएगा। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

    राहुल की जगह ईशान किशन की एंट्री

    आईपीएल 2023 में फील्डिंग करते समय केएल राहुल अपनी दाहिनी जांघ चोटिल करवा बैठे थे, जिसके चलते उनको डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर होना पड़ा है। राहुल को सर्जरी से गुजरना होगा। राहुल की जगह पर भारतीय टीम में ईशान किशन की एंट्री हुई है। ईशान को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था।

    सूर्या-रुतुराज और मुकेश को भी मौका

    ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार और रुतुराज गायकवाड़ को भी स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है। सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था, लेकिन वह महज 8 रन बनाकर चलते बने थे। रुतुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2023 में बेहतरीन फॉर्म का इनाम मिला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से द ओवल के मैदान पर खेला जाना है।

    कुछ खास नहीं रहा है ईशान का IPL 2023 में प्रदर्शन

    ईशान किशन का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में कुछ खास नहीं रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खेले 10 मैचों में ईशान के बल्ले से 136 के स्ट्राइक रेट से 293 रन निकले हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ईशान ने इस सीजन सिर्फ दो अर्धशतक जमाए हैं और वह रनों के लिए जूझते दिखाई दिए हैं।