WTC Final 2025 key players: इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, खूब मचेगा गदर; पल-पल पलटेगा मैच!
WTC Final 2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून को खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया फिर से खिताब जीतना चाहेगी जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में उतरेगी। कगिसो रबाडा बनाम उस्मान ख्वाजा और टेम्बा बावुमा बनाम नाथन लियोन से लेकर कुछ खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। SA vs AUS, WTC final 2025। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) के बीच 11 जून से खेला जाना है। 11 से 15 जून तक इन दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग होनी है, जिससे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का फैसला होगा।
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर से ये खिताब जीतना चाहेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल मैच खेलने उतरेगी और इसे जीतना चाहेगी। कंगारू टीम की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की कमान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के पास है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन प्लेयर्स के नाम, जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं।
WTC Final: इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोमांचक जंग
1. कगिसो रबाडा बनाम उस्मान ख्वाजा (Kagiso Rabada vs Usman Khawaja)
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा और कगिसो रबाडा के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती हैं। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कगिसो रबाडा की नजरें ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा को जल्दी आउट करने पर होगी।
दोनों ही खिलाड़ियों कुल 14 बार टेस्ट पारियों में आपस में भिड़े हैं, जिसमें रबाडा ने 5 बार अपना शिकार बनाया है।
2. टेम्बा बावुमा बनाम नाथन लियोन (Temba Bavuma vs Nathan Lyon)
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन से बचकर रहना होगा। साउथ अफ्रीका की टीम के लिए डब्ल्यूटीसी साइकिल 2023-25 के शुरुआती 6 में से 5टेस्ट मिस करने के बावजूद बावूमा ने 609 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 60.90 का रहा। वहीं, नाथन ने उन्हें 12 टेस्ट पारियों में 4 बार अपने जाल में फंसाया।
यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 का मैच अगर ड्रॉ हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन, क्या कहता है ICC का नियम?
3. मार्को जानसेन बनाम स्टीव स्मिथ (Marco Jansen vs Steve Smith)
साउथ अफ्रीका के लेफ्ट ऑर्म सीमर मार्को जानसेन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बीच जंग देखने को मिल सकती हैं। जानसेन ने इस डब्ल्यूटीसी चक्र में कुल 29 विकेट लिए, जबकि स्मिथ ने श्रीलंका दौरे पर दो शतक जड़े और टेस्ट में 10 हजार रन का आंकड़ा पार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।