Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025: बल्लेबाज दिखाएंगे दम या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानिए कैसा होगा लॉर्ड्स की पिच का मिजाज

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 01:01 PM (IST)

    वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से शुरू होने जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले इस निर्णायक मैच के लिए 16 जून रिजर्व डे रखा गया है। ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि लॉर्ड्स की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

    Hero Image
    लॉर्ड्स की पिच से गेंदबाजों को मिलेगी मदद।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से शुरू होने जा रहा है। 5 दिनों तक चलने वाले इस निर्णायक मैच के लिए 16 जून रिजर्व डे रखा गया है। ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच WTC का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि लॉर्ड्स की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है। साथ ही मैच के दौरान बारिश की भविष्‍यवाणी की गई है। ऐसे में बारिश के चलते पिच का मिजाज कितना बदल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्‍लेबाजों की बढ़ सकती ही मुसीबत

    लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान आमतौर पर तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां देता है। सितंबर 2024 में इस मैदान पर आखिरी टेस्ट खेला गया था। इस मैच में जो रूट ने शतक जड़ा था। इस शतक के चलते इंग्‍लैंड टीम ने श्रीलंका को 190 रनों से रौंदा था। लंदन के इस मैदान पर गेंद में काफी स्विंग देखने को मिल सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाज बल्‍लेबाजों की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं। मैच के दौरान बारिश के आसार हैं, ऐसे में पिच पर नमी देखने को मिल सकती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्‍लेबाजों की खेल में एंट्री होगी।

    टॉस जीतने वाली टीम कर सकती बल्‍लेबाजी

    लॉर्ड्स में पहली पारी का औसत स्‍कोर 310, दूसरी पारी का 299, तीसरी पारी का 256 और चौथी पारी का औसत स्‍कोर 157 रन है। चौथी पारी पर यहां पर बल्‍लेबाजी जरा भी आसान नहीं रहने वाली है। लॉर्ड्स में अब तक कुल 147 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 53 मुकाबले जीते हैं। साथ ही बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 43 मैचों में जीत नसीब हुई है। ऐसे में फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला ले सकती है।

    ऑस्‍ट्रेलिया को लॉर्ड्स का अनुभव

    लॉर्ड्स में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो इस मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया ने 40 मैच खेले हैं। इस दौरान कंगारू टीम ने 18 मैच में जीत का स्‍वाद चखा है। साथ ही 7 मुकाबलों में उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा है। 15 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्‍त हुए हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम लॉर्ड्स में अब तक 18 टेस्‍ट मैच खेल चुकी है। इसमें से प्रोटियाज टीम ने 6 मैच जीते हैं। 8 मुकाबले उन्‍हें गंवाने पड़े हैं और 4 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। लॉर्ड्स में दोनों टीमें एक बार ही टकराई हैं। इस दौरान बाजी कंगारू टीम ने मारी है।

    SA vs AUS हेड टू हेड

    • कुल मैच: 101
    • ऑस्‍ट्रेलिया जीता: 54
    • साउथ अफ्रीका जीता: 26
    • ड्रॉ रहे मुकाबले: 21