Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 टीमें और 1 स्पॉट खाली... WTC Final 2025 क्वालीफाई करने का अभी नहीं टूटा भारत का सपना, जानें सभी समीकरण

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 12:10 PM (IST)

    340 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम 155 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC Final 2025 के लिए एक कदम और बढ़ाया। मेलबर्न टेस्ट में हारने के बाद भारत के WTC Final 2025 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।

    Hero Image
    WTC Final 2025 के लिए कैसे अभी भी क्वालीफाई कर सकता है भारत?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India WTC Final 2025 Equation: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रन का टारगेट मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 155 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने WTC Final 2025 के लिए एक कदम और बढ़ाया। मेलबर्न टेस्ट में हारने के बाद भारत के WTC Final 2025 में पहुंचने का सपना अभी नहीं टूटा है। आइए जानते हैं डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के भारत के पूरे समीकरण।

    WTC Final 2025 के लिए कैसे अभी भी क्वालीफाई कर सकता है भारत?

    • भारतीय टीम को WTC Final 2025 में पहुंचने के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट जो कि सिडनी में खेला जाएगा, उसे हर हाल में जीतना होगा। हालांकि, उस मैच के केवल जीतने से भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। भारत के WTC Final में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंकाई टीम अगर आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो उनका जीत प्रतिशत भारत से कम हो जाएगा।
    • बता दें कि भारत WTC Final में तभी पहुंच पाएगा जब श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीते या 0-0 की बराबरी करे। इस तरह भारत चक्र में अधिक सीरीज जीतने के आधार पर उससे आगे रहेगा, लेकिन श्रीलंका 2-0 से सीरीज जीतता है, तो वो भारत से आगे हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में टीम इंडिया हैट्रिक से चूकी, मेलबर्न में 12 साल बाद मिली हार, WTC Final की दावेदारी को लगा झटका

    • अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-2 से हार जाती है त वह 51.75 प्रतिशत अंकों के साथ WTC Final की रेस से बाहर हो जाएगी।

    India vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से दी पटखनी 

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को चौथे टेस्ट मैच में 184 रन से मात दी और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की। मेलबर्न टेस्ट में भारत को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 155 रन पर सिमट गई और कंगारू टीम ने जीत हासिल की। इस मैच में मिली हार के बाद भारत के WTC Final की रेस में नुकसान हुआ। WTC Points Table में भारत तीसरे पायदान पर 52.78 जीत परसेंट हो गया। इस मैच से पहले भारत का PCT 55.88 था, जबकि ऑस्ट्रेलिया का PCT 58.89 से बढ़कर 61.46 हो गया। 

    यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah तुम जैसा कोई नहीं... ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 'पंजा' मारकर इस मामले में बने नंबर-1; शोएब-जॉनसन छूटे पीछे

    इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को सेंचुरियन टेस्ट में हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह बनाई। साउथ अफ्रीका ने पहली बार WTC Final में प्रवेश किया। अब एक स्पॉट के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर है, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका शामिल है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें फाइनल की रेस से पहले ही आउट हो चुके हैं। बता दें कि WTC के मौजूदा चक्र का फाइनल अगले साल 11-15 जून तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है।