WTC Final: AUS के खिलाफ WTC Final के लिए टीम इंडिया का एलान, अपने 'दिल और धड़कन' को मिस करेगी रोहित की पलटन
Rishabh Pant Jasprit Bumrah WTC Final 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इंजरी के चलते ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि इन दोनों ही प्लेयर्स का रिकॉर्ड इंग्लैंड में कमाल का रहा है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। अजिंक्य रहाणे को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह 15 महीने बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
इंग्लैंड की धरती पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम अपने दिल और धड़कन को मिस करेगी। हम यहां पर बात ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की कर रहे हैं। पंत और बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
पंत को रास आती है इंग्लैंड की धरती
ऋषभ पंत का रिकॉर्ड इंग्लैंड की धरती पर बेमिसाल रहा है। पंत ने इंग्लैंड में 12 मैचों की 21 पारियों में 39 की शानदार औसत से 781 रन ठोके हैं। इस दौरान पंत के बल्ले से इंग्लिश सरजमीं पर तीन शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। यही वजह है कि भारतीय टीम को द ओवर के मैदान पर खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में पंत की बहुत कमी खलेगी।
बुमराह को भी मिस करेंगे रोहित
बल्लेबाजी में अगर ऋषभ पंत को इंग्लैंड की धरती रास आती है, तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। इंग्लिश कंडिशंस में बुमराह ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच की 18 पारियों में कुल 41 विकेट निकाले हैं। इसके साथ ही वह दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। यही वजह है कि कप्तान रोहित अपने इस धाकड़ गेंदबाज को डब्ल्यूटीसी फाइनल में मिस करेंगे।
अजिंक्य रहाणे की हुई वापसी
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अजिंक्य रहाणे की 15 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। रहाणे का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी में बेमिसाल रहा था और वह मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रहाणे ने 7 मैचों में कुल 634 रन जड़े थे और इस दौरान उनके बल्ले से एक दोहरा शतक और असम के खिलाफ 191 रनों की लाजवाब पारी निकली थी। वहीं, दाएं हाथ के अनभुवी बल्लेबाज रहाणे आईपीएल 2023 में भी अपने बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।