WPL Auction 2025: धारावी की झुग्गी में रहने वाली लड़की हुई करोड़पति, बनी सबसे महंगी खिलाड़ी, जानिए दर्दभरी कहानी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने कई खिलाड़ियों के जीवन को नई दिशा दी। आईपीएल में खेलने से खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खेलने का मौका तो मिलता ही है साथ ही आर्थिक स्थिति भी सुधरती है। कुछ यही हाल विमंस प्रीमियर लीग है जिसने कई खिलाड़ियों को करोड़पति बना दिया है। ऐसा ही एक नाम हैं मुंबई के धारावी में रहने वाली सिमरन शेख।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई का धारावी। वो जगह जहां मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। जहां भारत की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है। पानी की समस्या से लेकर शौचालय तक की समस्या इस जगह है। यहां रहने वाले लोगों के लिए दो वक्त की रोटी भी मुश्किल होती है और अब यहीं से निकली एक लड़की करोड़ों की मालिक बन गई है। ये लड़की है सिमरन शेख जिन्हें विमंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा है।
सिमरन शेख इससे पहले यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रह चुकी हैं। पिछले साल यूपी ने उन्हें 10 लाख रुपये दिए थे। घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई के लिए खेलती हैं और अब डब्ल्यूपीएल में वह गुजरात के लिए खेलती नजर आएंगी। गुजरात ने उन्हें 1.90 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। वह अभी तक इस सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं।
यह भी पढे़ं- WPL 2025 Auction Live: गुजरात जायंट्स ने डिएंड्रा डॉटिन और सिमरन शेख पर लुटाए करोड़ों, प्रेमा रावत RCB में
ऐसा तय की राह
धारावी 550 एकड़ में फैली बस्ती है जिसमें तकरीबन 10 लाख परिवार रहते हैं। यहां से डब्ल्यूपीएल तक आना बहुत बड़ी बात है। धारावी में वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं। 15 साल की उम्र तक आते-आते उन्हें क्रिकेट की धुन लग गई थी, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि करियर कैसे बनाना है। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड क्लब ज्वाइन किया जहां से उनका क्रिकेट करियर परवान चढ़ा। यहां रामदेव सर और संजय सतम ने उन्हें निखारा और बेहतरीन खिलाड़ी बनाया।
सिमरन मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज हैं और लेग स्पिन भी करती हैं। इसके अलावा वह बेहतरीन फील्डर भी हैं। अभी तक उन्होंने डब्ल्यूपीएल में नौ मैच खेले हैं।
Weather forecast: It will rain fours and sixes... ⚡⛈ 𝙥𝙤𝙬𝙚𝙧 𝙥𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙎𝙞𝙢𝙧𝙖𝙣 𝙎𝙝𝙖𝙞𝙠𝙝 𝙞𝙨 𝙣𝙤𝙬 𝙖 𝙂𝙞𝙖𝙣𝙩! 🧡#GujaratGiants #BringItOn #Adani #WPL2025 #TATAWPLAuction #TATAWPL pic.twitter.com/4pT7svai0l
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) December 15, 2024
पिता हैं वायरमैन
सिमरन के पिता वायरमैन हैं और उनके सात बच्चे हैं। सिमरन की चार बहनें और तीन भाई हैं। सिमरन से बड़ी दो बहनें हैं और बाकी सब उनसे छोटे हैं। उनके माता-पिता ने कभी भी उनको क्रिकेट खेलने से नहीं रोका। उनके माता-पिता के अलावा उनके परिवार के बाकी लोगों ने भी उनका साथ दिया। लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में नाम कमाकर सिमरन मुंबई की अंडर-19 टीम में पहुंची और अब उनकी नजरें टीम इंडिया पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।