Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2023 Jemimah Rodrigues: इस खेल को छोड़ क्रिकेट को अपनाया और खुल गई किस्मत, जेमिमा रोड्रिग्ज की लगी लॉटरी

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 08:36 PM (IST)

    Jemimah Rodrigues WPL 2023 Auction Delhi Capitals Bidding Price भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) को महिला प्रीमियर लीग (WPL Auction) की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने धनवर्षा करते हुए उन्हें 2.2 करोड़ रुपए में खरीद लिया है।

    Hero Image
    Jemimah Rodrigues WPL 2023 Delhi Capitals WPL Auction 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Jemimah Rodrigues WPL Auction। भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) को महिला प्रीमियर लीग (WPL Auction) की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 2.2 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। जेमिमा ने टी-20 विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में मैच विनर पारी खेली और 13 फरवरी को उनपर जमकर पैसों की बरसात देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL Auction: Jemimah Rodrigues को Delhi Capitals ने  2.2 करोड़ रुपए में खरीदा

    महिला प्रीमियर लीग (WPL Auction 2023) की नीलामी मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन में जारी है। इस नीलामी में भारतीय महिला टीम की स्टार जेमिमा रोड्रिग्ज को खरीदने के लिए यूपी वॉरियर्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच होड़ देखने को मिली। इसके बाद अंत में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने बाजी मारते हुए जेमिमा रॉड्रिग्‍ज को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा लिया। उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने चार गुणा ज्यादा रकम देकर खरीदा। दरअसल, जेमिमा ने पहले हॉकी स्टिक पकड़ी थी, लेकिन क्रिकेट में रुचि होने के चलते उन्होंने इस खेल में आने का फैसला किया।

    Jemimah Rodrigues ने T20 WC 2023 के पहले मुकाबले में खेली तूफानी पारी

    जेमिमा रोड्रिग्ज ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 53 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी इस अहम पारी के चलते भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।

    ऐसा रहा है Jemimah Rodrigues का टी-20 क्रिकेट करियर

    अगर बात करें जेमिमा रोड्रिगज (Jemimah Rodrigues) के टी-20 करियर को तो कुल 76 मैच खेलते हुए उन्होंने कुल 1628 रनों की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 50 अर्धशतक जड़े है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113.45 रहा है।

    यह भी पढ़े:

    Delhi Capitals WPL Auction Live: दिल्‍ली ने शैफाली वर्मा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा, यहां देखें पूरा स्‍क्‍वाड

    यह भी पढ़े:

    RCB WPL Auction Live: स्‍मृति मंधाना को आरसीबी ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा, ऐसा है पूरा स्‍क्‍वाड

    comedy show banner
    comedy show banner