Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPL 2023 : 4 मार्च से खेला जा सकता है महिला आईपीएल, 26 को फाइनल होने की उम्मीद

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 07:48 PM (IST)

    WPL 2023 डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा सीसीआई-ब्रेबॉर्न स्टेडियम सहित कई अन्य मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम शहर का प्राथमिक स्थल है जिसमें 17 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच होगा और उसके बाद आईपीएल होगा जो 1 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है।

    Hero Image
    4 मार्च से खेला जाएगा महिला प्रीमियर लीग। WPL 2023

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन सीजन की शुरूआत मुंबई और अहमदाबाद टीमों के बीच मुकबाले के साथ 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में हो सकती है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक लीग से संबंधित अधिकारियों दोनों टीमों के बीच मैच करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में कहा गया है कि डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा, सीसीआई-ब्रेबॉर्न स्टेडियम सहित कई अन्य मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम, शहर का प्राथमिक स्थल है, जिसमें 17 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच होगा और उसके बाद आईपीएल होगा, जो 1 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में टीम बेंगलुरु का सामना 5 मार्च को सीसीआई में टीम दिल्ली से होगा।

    22 मैच खेले जाएंगे महिला प्रीमियर लीग में

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 22 मैचों वाले डब्ल्यूपीएल में पांच दिन मैच नहीं खेले जाएंगे। एलिमिनेटर 24 मार्च को सीसीआई में है और फाइनल 26 मार्च, रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट के माध्यम से अदानी समूह को 1289 करोड़ रुपए की उच्चतम बोली के साथ गुजरात जायंट्स नाम की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी मिली। इंडियाविन स्पोर्ट्स प्रा. लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपए की बोली के साथ मुंबई फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण किया।

    वायकॉम 18 को मिला मीडिया अधिकार

    रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्रा. लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्रा. लिमिटेड और कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्रा. लिमिटेड ने शेष तीन टीमों, बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ को क्रमश: 901 करोड़ रुपए, 810 करोड़ रुपए और 757 करोड़ रुपए की बोलियों के साथ जीता। वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2023-2027 के लिए डब्ल्यूपीएल के मीडिया अधिकारों की बोली जीती थी। वायकॉम18 ने 951 करोड़ रुपए की बोली के साथ अधिकार हासिल किए, जो प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपए के बराबर है।

    यह भी पढ़ें- Joginder Sharma: भारत को 2007 T20 विश्व कप जिताने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, धोनी का रह चुका है खास

    यह भी पढ़ें- Ranji Trophy : हारी बाजी को जीत सिकंदर बना मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश को क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से हराया

    comedy show banner
    comedy show banner