Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Cricket Team अहमदाबाद के इस 5 स्‍टार होटल में रुकी, इस आलीशान जगह के बारे में A TO Z जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 08:22 PM (IST)

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम गुरुवार को अहमदाबाद पहुंची और आईटीसी नर्मदा वस्त्रपुर में रुकी। यह होटल इतना आलीशान है कि कोई आम इंसान यहां जाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। आप भी जान‍िए इस होटल की खासियत के बारे में।

    Hero Image
    भारतीय टीम आईटीसी नर्मदा होटल में रुकी है

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। विश्व कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मेगा मैच से पहले अहमदाबाद में सारी तैयारियां कर ली गई हैं। यह मैच मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेगा मैच से पहले टीम इंडिया 16 नवंबर 2023 को अहमदाबाद पहुंच गई है और आईटीसी नर्मदा वस्त्रपुर में रुकेगी। यह होटल इतना आलीशान है कि कोई आम इंसान यहां जाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। आइए जानते हैं आईटीसी नर्मदा के बारे में A TO Z जानकारी।

    आईटीसी नर्मदा आईटीसी ग्रुप का एक होटल है, जो भारत में भव्य लक्जरी होटल बनाता है। आईटीसी नर्मदा एक 5 सितारा संपत्ति है। जहां खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है।

    यह भी पढ़ें: 'मैं Narendra Modi Stadium हूं, पूरी दुनिया की नजरें मुझ पर होंगी; फाइनल से पहले मैं आपको अपने सफर के बारे में बता दूं'

    रात का किराया?

    होटल की वेबसाइट के मुताबिक, नवंबर में होटल का दैनिक किराया 8 से 21 हजार रुपये से शुरू होता है। चूंकि फाइनल मैच 19 नवंबर को है, इसलिए होटल बुकिंग वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर कमरे का रेट 2,36,000 रुपये प्रति दिन दिखा रही है।

    होटल कहाँ स्थित है?

    आईटीसी नर्मदा होटल अहमदाबाद के पॉश इलाके वस्त्रपुर में स्थित है। जहां अहमदाबाद के अमीर परिवार रहते हैं। यह क्षेत्र विलासितापूर्ण जीवन के लिए जाना जाता है।

    यह होटल अंदर से किसी महल से कम नहीं है

    आईटीसी नर्मदा के इंटीरियर की बात करें तो यह होटल किसी महल से कम नहीं है। अंदर प्रवेश करते ही हर किसी को प्रभावित करने के लिए इंटीरियर को डिजाइन किया गया है। 5 सितारा होटल होने के कारण यहाँ का आतिथ्य सत्कार भी बहुत उत्तम है।

    यहां क्यों रुकी है टीम इंडिया?

    अहमदाबाद के 2 फाइव स्टार होटल खिलाड़ियों के ठहरने के लिए जाने जाते हैं। एक है आईटीसी नर्मदा और दूसरी है हयात। यहां खिलाड़ियों की मेहमाननवाजी का ख्याल रखा जाता है और चूंकि उन्हें यहां हर सुविधा मिलती है, इसलिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईटीसी नर्मदा होटल में ठहराया गया है।

    यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अहमदाबाद तैयार, इन खास सुविधाओं का रखा गया है ख्याल