Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अहमदाबाद तैयार, इन खास सुविधाओं का रखा गया है ख्याल

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 04:58 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए भारी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। ऐसे में गुजरात प्रशासन ने किसी तरह की हानी ना हो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैच के दिन के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो आईसीयू हॉस्पिटल बनाए गए हैं। इसके लिए 60 मेडिकल स्टाफ स्टैंडबाय पर रहेंगे।

    Hero Image
    वर्ल्ड कप फाइनल के लिए तैयार अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। 19 नवंबर को क्रिकेट महाकुंभ का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। स्टेडियम के बाहर और अहमदाबाद शहर भर में पुलिस का कड़ा पहरा बिछा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए भारी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है। ऐसे में गुजरात प्रशासन ने किसी तरह की हानी ना हो इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मैच के दिन के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो आईसीयू हॉस्पिटल बनाए गए हैं। इसके लिए 60 मेडिकल स्टाफ स्टैंडबाय पर रहेंगे।

    प्रधानमंत्री से लेकर वीवीआईपी आएंगे मैच देखने

    जागरण गुजराती के मुताबिक, फाइनल मैच देखने के लिए आम जनता के साथ-साथ वीवीआईपी भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जुटते नजर आएंगे। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के अलावा उद्योगपति, फिल्मी हस्तियां, पूर्व क्रिकेटर और अन्य राजनेता मैच देखने आ सकते हैं। पुलिस तंत्र द्वारा सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक कार्ययोजना बनाई गई है।

    यह भी पढ़ें- World Cup Final: 20 साल बाद जोहान्सबर्ग का बदला लेगा भारत? अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकता करने की बारी

    इन इलाकों में पुलिस करेगी गश्त

    शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में गश्त की जा रही है। साथ ही जिस होटल में क्रिकेटर ठहरे हैं, उसके आसपास कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। स्टेडियम में भी सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसकी विशेष समीक्षा की गयी है। वहीं, स्वास्थ्य के लिहाज से भी सिस्टम की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। आम नागरिकों और वीवीआईपी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में वीवीआईपी के लिए दो आईसीयू अस्पताल बनाए गए हैं।

    स्टैंडबाय में रहेंगी एंबुलेंस

    साथ ही दर्शकों के लिए 6 बिस्तरों वाला अस्पताल भी बनाया गया है। 6 एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा, जिसमें 1 खिलाड़ियों के लिए, 1 वीवीआईपी के लिए और 4 एंबुलेंस अन्य दर्शकों के लिए होंगी। स्टेडियम के प्रत्येक गेट पर एम्बुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा। स्टेडियम के अंदर 6 मेडिकल रास्ते की व्यवस्था की गई है।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli के 50 शतकों का रिकॉर्ड यह पाकिस्तानी बल्लेबाज करेगा ध्वस्त! कामरान अकमल ने की भविष्यवाणी