AUS vs AFG: Glenn Maxwell का रॉकेट शतक! अकेले के दम पर Australia की लगाई नैया पार, चोटिल होने के बावजूद ठोक डाला 'दोहरा शतक'
अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए संकटमोचक बनकर आए और डबल सेंचुरी जड़कर टीम को 3 विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। ग्लेन मैक्सवेल की डबल सेंचुरी की चर्चा हर तरफ हो रही है क्योंकि वह चोटिल होने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Glenn Maxwell Century। देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हर किसी में भला कहा होता है। फिर चाहे बात आर्मी के जवान की हो या फिर क्रिकेट के खिलाड़ी की। दोनों ही अपनी ड्यूटी को पूरी शिद्दत से निभाते हैं।
हाल ही में इसका नजारा वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में देखने को मिला, जब अपनी टीम को हारता हुआ देख ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक बल्लेबाज में ऐसा जोश उत्पन्न हुआ कि उसने अपनी चोट को नजरअंदाज कर अकेले के दम पर टीम को जीत दिला दी।
यह खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ग्लेन मैक्सवेल ही है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ संकटमोचक बनकर आए और डबल सेंचुरी जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।
ग्लेन मैक्सवेल की डबल सेंचुरी की चर्चा हर तरफ हो रही है, क्योंकि उन्हें मैच के बीच में पैरों में क्रैम्प की समस्या हुई , लेकिन फिर भी क्रीज पर डटे रहे और कंगारू टीम को जीत दिलाकर ही उन्होंने चैन की सांसें ली।
Glenn Maxwell ने लंगाड़ते हुए पैर से बनाए रन, ठोका दोहरा शतक
दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान टीम (AUS vs AFG) द्वारा मिले 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) की शुरुआत खराब रही। कंगारू टीम ने एक समय पर 91 रन पर 7 विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई।
ग्लेन मैक्सवेल ने लंगड़ाते हुए पैर से अपने करियर की सबसे बेस्ट पारी खेल थी। उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 201 रनों की तूफानी पारी खेल, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। उन्होंने इस पारी के दम पर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीनी और वह कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
यह भी पढ़ें:
मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इस मैच में रुके नहीं और अफगानिस्तान के हर गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी। फिर चाहे उनके सामने राशिद खान आए हो या फिर नूर अहमद उन्होंने सिर्फ रनों का अंबार लगाया और हर किसी की पिटाई कर दी। कप्तान पैट कमिंस के साथ ग्लेन ने शतकीय साझेदारी की, लेकिन इस साझेदारी में मैक्सवेल के रन ज्यादा थे।
दर्द से कराहते रहे, लेकिन नहीं छोड़ा टीम का साथ, Glenn Maxwell आपको सलाम!
हैरान कर देने वाली बात यह रही कि मैक्सवेल (Glenn Maxwell Injury) ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब शतक पूरा किया था, तो इसके बाद उनके पैरों में क्रैम्प आया। ग्लेन मैदान पर गिरे और दर्द से कराहते हुए नजर आए। इसके बाद फीजियो की टीम 2 बार मैदान पर आई, लेकिन मैक्सवेल नहीं रुके और लंगाड़ते हुए रन बटोरते चले गए। इससे उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि उनका देश के प्रति प्यार और सम्मान कितना है कि वह खुद की चोट को भूल बैठे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।