AUS vs AFG Video: Ajay Jadeja ने बीच मैच कंगारू बल्लेबाजों की ली फिरकी, मार्नस की शिकायत के बाद ड्रेसिंग रूम में डांस कर लूटी महफिल
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्य दिया। इस बीच अजय जडेजा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जडेजा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ajay Jadeja Dancing Video। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्य दिया।
इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की खराब शुरुआत रही। कंगारू टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। इस बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान अफगानिस्तान टीम के मेंटोर अजय जडेजा कंगारू बल्लेबाजों का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जडेजा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Ajay Jadeja मार्नस लाबुशेन की शिकायत के बाद ड्रेसिंग रूम में करने लगे डांस
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS vs AFG) की शुरुआत 292 रन का पीछा करते हुए खराब रही। पहले 10 ओवर में कंगारू टीम ने 4 विकेट गंवाए। वहीं, 91 रन के स्कोर पहुंचते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। कंगारू टीम के इस प्रदर्शन के बीच अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का जोश हाई होने लगा, जिससे कंगारू टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भटकने लगा।
यह भी पढ़ें:
इस पर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने अंपायर्स से शिकायत भी की। इसके बाद जडेजा (Ajay Jadeja) ड्रेसिंग रूम में शांत होने की बजाय वह डांस करने लगे और कंगारू टीम को चिढ़ाने लगे। उनके डांस करते हुए देख कैमरामैन ने बिना किसी देरी के उन्हें कैप्चर कर लिया और अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।
Lmao not Ajay Jadeja dancing after Labuschagne's complain😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/rnWojWgDxM
— P.💍 (@PrajaktaSharma8) November 7, 2023
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 रन का टारगेट
अफगानिस्तान ने वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का टारगेट दिया। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने विश्व कप का पहला और वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। इब्राहिम विश्व कप में शतक जमाने वाले अफगानिस्तान के पहले बैटर बने। उन्होंने 129 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा राशिद खान ने 18 गेंद पर 35 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2 विकेट, जबकि मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा को 1-1 विकेट मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।