Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023 Countdown, 17 Days Left: ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है विश्व कप में सबसे कम रन से जीतने का रिकॉर्ड

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 06:30 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे विश्व कप में दो बार भारत के विरुद्ध एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की है। सबसे पहले कंगारू टीम ने 1987 विश्व कप में ऐसा किया और फिर 1992 में दोबारा यह कारनामा दोहराया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम इस वैश्विक टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे कम अंतर से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है World Cup में सबसे कम रन से जीतने का रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे विश्व कप में दो बार भारत के विरुद्ध एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की है। सबसे पहले कंगारू टीम ने 1987 विश्व कप में ऐसा किया और फिर 1992 में दोबारा यह कारनामा दोहराया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम इस वैश्विक टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से सबसे कम अंतर से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांचक मैच में लक्ष्य का सफलतापूर्वक किया था बचाव

    1987 विश्व कप का पहला ही मैच रोमांचक रहा था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जियोफ मार्श के 110 रनों के दम पर छह विकेट पर 270 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीकांत और नवजोत सिंह सिद्धू अर्धशतकीय पारी खेल भारत को जीत की ओर ले गए थे, लेकिन क्रेग मैकडेरमोट ने शानदार गेंदबाजी कर भारतीय पारी लड़खड़ा दी।

    मैकडेरमोट ने उस मैच में चार विकेट लिए जिसमें सिद्धू का विकेट भी शामिल था। भारत ने अंत में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 49.5 ओवर में 269 रन पर सिमट गई। इसके पांच वर्ष बाद 1992 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत इसी अंतर से हराया था।

    यह भी पढ़ें:

    ICC ODI Rankings: Asia Cup 2023 का खिताब जीतने के बावजूद भारत का टूटा दिल, Pakistan Team फिर बन गई नंबर-1