Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ODI Rankings: Asia Cup 2023 का खिताब जीतने के बावजूद भारत का टूटा दिल, Pakistan Team फिर बन गई नंबर-1

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 10:19 PM (IST)

    टीम इंडिया ने श्रीलंका को फाइनल में 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया। भारत की खिताबी जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस कई ट्विटस शेयर कर टीम इंडिया को जीत की बधाइयां दे रहे हैं। इस जीत के बाद पाकिस्तान को भी एक बड़ा तोहफा मिला है।

    Hero Image
    Asia Cup 2023 का खिताब जीतने के बावजूद पाकिस्तान से पीछा रहा भारत- ODI Team Rankings

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Pakistan Reclaim ICC ODI Number 1 Spot After Team India Won Asia Cup Final 2023 टीम इंडिया ने श्रीलंका को फाइनल में 10 विकेट से हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया। भारत की खिताबी जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया पर फैंस कई ट्विटस शेयर कर टीम इंडिया को जीत की बधाइयां दे रहे हैं। इस जीत के बाद पाकिस्तान को भी एक बड़ा तोहफा मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान टीम फिर से वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम बन गई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से नंबर 1 का ताज छिन गया और पाकिस्तान टीम ने एक बार फिर बादशाहत हासिल की। एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

    Asia Cup 2023 का खिताब जीतने के बावजूद पाकिस्तान से पीछा रहा भारत

    दरअसल, एशिया कप में भारत के पास तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने के खास मौका था, लेकिन बांग्लादेश से हारने के साथ ही भारत का ये सपना चकनाचूर हुआ। भल ही भारत ने एशिया कप का खिताब जीत लिया हो, लेकिन पाकिस्तान टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर से बाजी मार ली है।

    पाकिस्तान टीम ने फिर से बादशाहत हासिल की और वह वनडे रैंकिंग की नंबर 1 टीम बन गई है। पाकिस्तान टीम सुपर 4 मैच में हारने के साथ टूर्नामेंट से हार तो गई थी, लेकिन वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की हार की वजह से उन्हें फायदा मिला।

    बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचो की वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका ने अपने नाम की।

    शुरुआती दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे रैंकिंग के टॉप पर कब्जा कर लिया था, लेकिन शेष तीन मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से वनडे का ताज भी छिन गया। इसका फायदा पाकिस्तान को हुआ, डो 115 रेटिंग्स के साथ टॉप पर पहुंच गई। भारतीय टीम एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद 115 रेटिंग्स के साथ ही दूसरे नंबर पर है।

    यह भी पढ़ें:

    IND vs SL: तुमको सलाम है! भारत के चैंपियन बनते ही Mohammed Siraj ने अपनी मिलियन डॉलर हरकत से जीता फैंस का दिल

    Asia Cup 2023 Prize Money: 8वीं बार चैंपियन बनते ही भारतीय टीम हुई मालामाल, SL टीम पर भी हुई पैसों की बौछार