Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs BAN W: रेणुका सिंह ने महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में गेंदबाजी से मचाया कोहराम, बांग्‍लादेश का कर दिया खस्‍ता हाल

    Updated: Fri, 26 Jul 2024 03:50 PM (IST)

    विमंस एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्‍कर बांग्‍लादेश महिला क्रिकेट टीम से हो रही है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की रफ्तार का कहर देखने को मिला। उनकी आग उगलती गेंदबाजी के आगे बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों की एक नहीं चली। बांग्‍लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया।

    Hero Image
    रेणुका सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टक्‍कर बांग्‍लादेश महिला क्रिकेट टीम से हो रही है। दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की रफ्तार का कहर देखने को मिला। उनकी आग उगलती गेंदबाजी के आगे बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों की एक नहीं चली। झूलन गोस्वामी की उत्‍तराधिकारी मानी जाने वाली रेणुका सिंह ठाकुर ने काफी किफायती गेंदबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही ओवर में झटका विकेट 

    बांग्‍लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह ने पहला ओवर किया। उन्‍होंने पहले ही ओवर से बांग्‍लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले ओवर में रेणुका ने सलामी बल्‍लेबाज दिलारा का विकेट चटकाया। उन्‍होंने अपने कोटे के 4 ओवर में काफी कंजूसी से गेंदबाजी की। रेणुका ने 4 ओवर में 2.5 की इकॉनमी से 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट भी पूरे हुए।

    ये भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन भारत का बांग्लादेश से मुकाबला, पाकिस्तान का श्रीलंका से; महिला एशिया कप सेमीफाइनलिस्ट हुए तय

    टॉप ऑर्डर को किया ढेर

    • रेणुका सिंह ने बांगलदेश के टॉप ऑर्डर को ढेर कर टीम की कमर तोड़ दी।
    • दिलारा के अलावा मुर्शिदा खातून और इश्मा तंजीम को भी उन्‍होंने अपना शिकार बनाया।
    • टूर्नामेंट में अब तक रेणुका का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्‍होंने 4 मुकाबलों में 7 विकेट चटकाए हैं।
    • पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में रेणुका ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
    • यूएई महिला टीम के विरुद्ध उन्‍होंने 30 रन देकर 1 विकेट लिया था। 
    • नेपाल महिला टीम के खिलाफ 15 रन देकर 1 शिकार किया था।

    एशिया कप 2024 में प्रदर्शन

    पाकिस्‍तान के खिलाफ: 2/14

    यूएई के खिलाफ: 1/30

    नेपाल के खिलाफ: 1/15

    बांग्‍लादेश के खिलाफ: 3/10

    ये भी पढ़ें: Women's Asia Cup Final: महिला एशिया कप के फाइनल मैच के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला