Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs NEP W: नेपाल पर बड़ी जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 07:00 AM (IST)

    भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से और दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से हराया था। नेपाल अपने पहले मैच में अमीरात को हराने में सफल रहा था लेकिन दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत का सेमीफाइनल में जगह बनाना तय लग रहा है।

    Hero Image
    भारतीय टीम की नजर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने पर। इमेज- बीसीसीआई

     पीटीआई, दांबुला: पहले दो मैच में आसान जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मंगलवार को यहां होने वाले अपने अंतिम मैच में नेपाल के विरुद्ध बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से और दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से हराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने जीते दोनों मुकाबले 

    नेपाल अपने पहले मैच में अमीरात को हराने में सफल रहा था लेकिन दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत का सेमीफाइनल में जगह बनाना तय लग रहा है जबकि पाकिस्तान ने पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज करके अपने रन रेट में काफी सुधार किया है।

    भारतीय टीम हालांकि अन्य टीमों की स्थिति पर गौर करने के बजाय अपने विजय अभियान को जारी रखने पर ध्यान देगी। उसने अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसे वह जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी।

    शानदार फॉर्म में भारतीय टीम

    स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की प्रारंभिक जोड़ी ने पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार बल्लेबाजी की थी जबकि अमीरात के विरुद्ध कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने अर्धशतक जड़े थे। विस्फोटक बल्लेबाज घोष ने अमीरात के विरुद्ध 29 गेंद पर 64 रन बनाए थे जिससे भारत महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार 200 रन का आंकड़ा छूने में सफल रहा।

    हरमनप्रीत ने 47 गेंद पर 66 रन बनाकर सूत्रधार की भूमिका निभाई थी। जहां तक भारतीय गेंदबाजी का सवाल है तो रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।

    नेपाल को पाकिस्‍तान से मिली थी हार

    यहां तक कि पिछले मैच में चोटिल ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल की जगह टीम में शामिल की गई तनुजा कंवर ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और चार ओवर में केवल 14 रन दिए और एक विकेट भी लिया।

    इंदु बर्मा की अगुआई वाली नेपाल की टीम ने अमीरात के विरुद्ध जीत से अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पाकिस्तान के सामने उसकी एक नहीं चली। अब उसकी टीम भारत की चुनौती से अच्छी तरह वाकिफ होगी और अगर उसे भारतीय टीम को परेशानी में डालना है तो उसकी खिलाडि़यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

    ये भी पढ़ें: Women Asia Cup: मंधाना और हरमनप्रीत के बीच शुरू हुई नई जंग, यूएई की गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं

    भारत टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, तनुजा कंवर, सजना सजीवन।

    नेपाल: इंदु बर्मा (कप्तान), काजोल श्रेष्ठ, रूबीना छेत्री, सबनम राय, सीता राणा मगर, राजमती ऐरी, पूजा महतो, बिंदू रावल, रोमा थापा, ममता चौधरी, कबिता जोशी, कबिता कुंवर, डाली भट्टा, कृतिका मरासिनी, समझाना खड़का।

    ये भी पढ़ें: IND W vs NEP W: एशिया कप में भारतीय महिला टीम का आखिरी ग्रुप मैच, जानिए कब, कहां, कैसे ले सकते हैं फ्री में लुत्फ

    comedy show banner
    comedy show banner