Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs NEP W: एशिया कप में भारतीय महिला टीम का आखिरी ग्रुप मैच, जानिए कब, कहां, कैसे ले सकते हैं फ्री में लुत्फ

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2024 में अभी तक शानदार खेल दिखाया है। टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने दूसरे मैच में यूएई को पटका और अब तीसरे मैच में मंगलवार को उसका सामना नेपाल से होना है जो उसका ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 22 Jul 2024 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय दमदार फॉर्म में दिखाई दे रही है (BCCI Photo)

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप-2024 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में मंगलवार को नेपाल की टीम का सामना करेगी। टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसन जीत हासिल की है। भारत ने पहले पाकिस्तान को मात दी थी। इसके बाद यूएई को बुरी तरह से हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली है। तीसरे मैच में उसके सामने अपने जीत के क्रम को बरकरार रखने की चुनौती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं। वहीं नेपाल के पास दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हैं। मंगलवार को ही यूएई और पाकिस्तान की टीमें भी आमने-सामने होंगी। नेपाल और पाकिस्तान के समान अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान आगे है। नेपाल को अगर अगले दौर में जाने के लिए पाकिस्तान को पीछे करना है तो उसे भारत को बड़े अंतर ले हराना होगा।

    यह भी पढ़ें- T20 विश्व कप 2024 के अमेरिका में आयोजन से हुआ नुकसान?, अब ICC करेगा रिव्‍यू; सलाना कॉन्‍फ्रेंस में लिया फैसला

    कब खेला जाएगा महिला एशिया कप-2024 में भारत और नेपाल के बीच मैच?

    महिला एशिया कप-2024 में भारत और नेपाल के बीच मैच 23 जुलाई यानी मंगलवार को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा महिला एशिया कप-2024 में भारत और नेपाल के बीच मैच?

    महिला एशिया कप-2024 भारत और नेपाल के बीच मैच डांबुला के रानगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

    कितने बजे से शुरू होगा महिला एशिया कप-2024 में भारत और नेपाल के बीच मैच?

    महिला एशिया कप-2024 में भारत और नेपाल के बीच मैच भारतीय समय अनुसार सात बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 6:30 बजे होगा।

    महिला एशिया कप-2024 में भारत और नेपाल के बीच मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?

    महिला एशिया कप-2024 में भारत और नेपाल के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

    कहां देख सकते हैं महिला एशिया कप-2024 में भारत और नेपाल के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

    महिला एशिया कप-2024 में भारत और नेपाल के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर फ्री में देखा जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- Chamari Athapaththu: महिला एशिया कप में पहला शतक जड़ने वाली प्लेयर बनीं चमारी अट्टापट्टू, मिताली राज का रिकॉर्ड हुआ तबाह