ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सन्न! 27 साल के बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास, कनकशन के कारण करियर हुआ बर्बाद
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने 27 की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। एक साल पहले इस बल्लेबाज को कनकशन हुआ था। अब वो पहले जैसा बिलकुल महसूस नहीं कर पा रहे हैं और यही वजह है कि खिलाड़ी होने के नाते संन्यास लेने का फैसला किया। इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल एक टेस्ट मैच खेला। जानें क्रिकेटर ने संन्यास के बारे में क्या कहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोव्स्की ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 12 महीने पहले पुकोव्स्की बाउंसर पर घायल हो गए थे और कनकशन का शिकार हुए थे। उन्होंने कनकशन के बाद के प्रभावों के मद्देनजर संन्यास लेने का फैसला किया।
पुकोव्स्की ने 2024 शैफील्ड शील्ड में आखिरी मैच खेला था, जहां राइली मेरेडिथ की बाउंसर पर वो घायल हो गए थे। पुकोव्स्की ने बताया कि वो पहले जैसे नहीं रहे और डरावने लक्षण वाले अनुभव महसूस करते हैं। कई डॉक्टर्स से सलाह लेने के बाद पुकोव्स्की ने संन्यास लेने का फैसला किया और अब वो विक्टोरिया प्रीमियर टीम मेलबर्न में कोचिंग करेंगे।
दोबारा कभी नहीं खेलूंगा
ऑस्ट्रेलिया का एक टेस्ट में प्रतिनिधित्व करने वाले पुकोव्स्की ने एसईएन रेडियो से बातचीत में कहा, 'मैं दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेलूंगा। यह बहुत मुश्किल साल रहा है। सबसे साधारण संदेश यही है कि मैं किसी भी स्तर पर दोबारा नहीं खेलूंगा।'
घर में चलने में भी संघर्ष किया
आखिरी कनकशन के बाद पिछले कुछ महीनों में मुझे कुछ भी करने में काफी संघर्ष करना पड़ा। घर में चलना भी संघर्षभरा हो गया था। मेरी मंगेतर चिढ़ गई क्योंकि मैं घर के कामों में हाथ नहीं बटा पा रहा था। मैं बहुत सो रहा था। वहां से बहुत मुश्किल समय रहा है। कई लक्षण अब भी दूर नहीं गए हैं। यही वजह है कि मैंने संन्यास लेने का फैसला लिया। शुरुआती कुछ महीने डरावने थे, लेकिन चीजों ने मुझे नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ें: 10वीं बार कन्कशन का शिकार हुए विल पुकोवस्की, क्रिकेट से हो सकती है छुट्टी!
डेब्यू रहा खास
बता दें कि विल पुकोव्स्की को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अगली बड़ी चीज माना जा रहा था। 2021 में भारत के खिलाफ सिडनी में विल ने यादगार डेब्यू करते हुए 62 रन की पारी खेली। उन्होंने झलक दिखलाई कि मौका मिलने पर वो क्या कर सकते हैं, लेकिन यह ज्यादा टिक नहीं सकी।
24 साल के बल्लेबाज का करियर 12 कनकशन घटनाओं ने चौपट कर दिया। उन्होंने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह रिकवर होने में नाकाम रहे।
बड़ा फैसला लेना मुश्किल
पुकोव्स्की ने कहा, 'जब आप संघर्ष करते हैं तो बड़ा फैसला लेना मुश्किल होता है। मेडिकल पैनल ने मुझे संन्यास लेने के लिए कहा, लेकिन मैं तैयार नहीं था। मुझे महसूस हुआ कि कुछ चीजों के बाद मैं वापसी कर सकता हूं। तकनीकी रूप से आप किसी को किसी से संन्यास नहीं दिला सकते हैं।'
उन्होंने कहा, 'मुझे काफी सुझाव दिए गए, लेकिन अंतिम फैसला मेरा ही होना था। तब से मैंने जवाब खोजने के लिए काफी समय बिताया और समझना चाहा कि दिमाग की चोट क्या है और मुझे ये सारी परेशानियां क्यों हुईं। ऐसा कोई पल नहीं होगा जब मैंने सोचा कि 'बस आज का दिन है', लेकिन चीजें नहीं बदली।'
आम जिंदगी जीना चाहते हैं
मैं चाहता था कि लंबे समय तक अपने सपने को जिऊं, लेकिन दूसरी तरफ आप बेहतर महसूस करना चाहते हैं और अपनी जिंदगी आम लोगों जैसे बिताना चाहते हैं। मैंने अपने दिमाग में पहले ही चोट खाई और अब ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहता।
पुकोव्स्की का करियर
विल पुकोव्स्की ने अपना फर्स्ट क्लास करियर बेहतर अंदाज में समाप्त किया। वह 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे सर्वश्रेष्ठ औसत वाले बल्लेबाज थे। विल ने 36 मैचों में 51.40 की औसत से 2350 रन बनाए। एड कोवान (65.44) और कैमरन ग्रीन (55.33) 2017 में उनके डेब्यू के समय से आगे हैं। कोचिंग के अलावा पुकोव्स्की ने चैनल 7 के साथ कमेंट्री अनुबंध भी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।